CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के पंचूर में अपनी मां सावित्री देवी से मुलाकात की और उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान योगी बेहद भावुक नजर आए। अपने पैतृक गांव में मुख्यमंत्री ने अपनी मां को एक शॉल भी भेंट की। दरअसल, यूपी के सीएम जब मां के पास पहुंचे तो उन्होंने सवाल किया कि क्या आपने मुझे पहचान लिया है? इस पर उनकी मां ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘हां’। बता दें कि सीएम योगी सालों बाद अपने पैतृक निवास पहुंचे थे।
पिता की मृत्यु पर घर नहीं जा सके CM Yogi
अप्रैल 2020 में जब कोरोनोवायरस महामारी की पहली लहर के दौरान उनके पिता की मृत्यु हो गई, तो मुख्यमंत्री घर नहीं जा सके थे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि अंतिम क्षण में उनकी एक झलक पाने की मेरी प्रबल इच्छा थी। हालांकि, COVID-19 महामारी के दौरान राज्य के 23 करोड़ लोगों के प्रति कर्तव्य की भावना के कारण मैं ऐसा नहीं कर सका।
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ मंगलवार रात अपने गांव में अपने परिवार के साथ ही रहे और आज अपने भतीजे के बाल मुंडवाने की रस्म में शामिल हुए। कथित तौर पर यह मुख्यमंत्री का 28 साल में राज्य का पहला दौरा है।
CM Yogi के बारे में
पौड़ी के पंचूर गांव में जन्मे योगी आदित्यनाथ चामकोटखल में स्कूल गए, जहां उन्होंने कक्षा 1 से कक्षा 9 तक पढ़ाई की। चमककोटखल यमकेश्वर के करीब है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक कॉलेज में अपने आध्यात्मिक गुरु महंत अवैद्यनाथ की एक प्रतिमा का भी अनावरण किया।
संबंधित खबरें…