APN news live updates: वरिष्ठ पत्रकार Vinod Dua का निधन हो गया है। विनोद दुआ ने दूरदर्शन और NDTV इंडिया में लंबे वक्त तक काम किया। साल 1996 में उन्हें रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें भारत सरकार द्वारा 2008 में पत्रकारिता के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। जून 2017 में, पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी जीवन भर की उपलब्धि के लिए, मुंबई प्रेस क्लब ने उन्हें रेडइंक पुरस्कार से सम्मानित किया था। पढ़ें पूरी खबर…
गुजरात में Omicron वैरिएंट का पहला मामला सामने आया
गुजरात में Omicron वैरिएंट का पहला मामला जामनगर में सामने आया है। जिम्बाब्वे से आया एक व्यक्ति वैरिएंट से संक्रमित था। उसका सैंपल पुणे भेजा गया है। देश में ओमीक्रोन वैरिएंट का यह तीसरा मामला है।
किसान आंदोलन की आगे की रणनीति बनाने के लिए आज करेंगे मीटिंग

किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि आज बैठक में आंदोलन आगे कैसे बढ़ेगा और सरकार बातचीत करेगी तो कैसे बातचीत करनी है, इसपर चर्चा होगी। हरियाणा में मुख्यमंत्री, अधिकारियों और किसानों की कल बात हुई, जिसमें प्रदर्शन से संबंधित मामलों को वापस लेने पर सहमति बनी परन्तु मुआवजे पर सहमति नहीं बनी।
Mumbai Police ने रंगदारी मामले में पूर्व पुलिस कमिश्नर Param Bir Singh के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

महाराष्ट्र में Mumbai Police की क्राइम ब्रांच यूनिट 11 ने गोरेगांव रंगदारी मामले में आज पूर्व पुलिस कमिश्नर Param Bir Singh और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। सिंह ने पिछले हफ्ते मामले में अपना बयान दर्ज कराया था। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 11 ने एस्प्लेनेड कोर्ट में पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह और सचिन वाझे समेत तीन अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। मामले में परमबीर सिंह, सचिन वाझे, अल्पेश पटेल और सुमित सिंह के खिलाफ 400 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है। पढ़ें विस्तार से…
किस्त वसूलने गए फाइनेंस कंपनी के एजेंट की ग्रामीण ने की हत्या
मृतक अंकित गुप्ता हीरो फ्रिंट क्रॉप फाइनेंस कंपनी में काम काम कर रहा था। जिसकी हत्या गदापाल के जोगा और कमलू ने मात्र 4 हजार रुपये की किस्त वसूली के दौरान कर दी। आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
INX Media Money Laundering Case में Peter Mukerjea को मिली जमानत, ED ने दर्ज किया था मामला

INX Media Money Laundering Case: INX मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी Peter Mukerjea को दिल्ली की निचली अदालत से जमानत मिल गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने INX मीडिया के पूर्व निदेशक और COO पीटर मुखर्जी को जमानत दी है। दरअसल यह जमानत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति चिदंबरम समेत 8 अन्य के खिलाफ ED द्वारा दर्ज किए गए मामले में दी गई है। बता दें कि INX मीडिया मामले में ED ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में ED की ओर से दायर आरोप पत्र पर कोर्ट संज्ञान ले चुका है। पढ़ें विस्तार से…
PM Narendra Modi: Uttarakhand पूरी देश की आस्था ही नहीं बल्कि कर्म और कठोरता की भी भूमि है

प्रधानमंत्री Narendra Modi आज उत्तराखंड के देहरादून की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून के परेड ग्राउंड में 18 हजार करोड़ रुपये की 18 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। पढ़ें विस्तार से…
Akhilesh Yadav बोले- जिस तरह Mamata Banerjee ने BJP का बंगाल से सफाया किया यूपी के लोग भी वैसा ही करेंगे

Akhilesh Yadav का कहना है कि वह तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाले मोर्चे में शामिल होने के लिए तैयार हैं। मालूम हो कि अखिलेश यादव खुद इस वक्त अगले साल यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने की तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी का “सफाया” हो जाएगा, जैसे कि बंगाल चुनावों में ममता बनर्जी ने उनका सफाया कर दिया था। पढ़ें विस्तार से…
SC ने कहा, ”यौन उत्पीड़न के खिलाफ अगर अपील की व्यवस्था ही ‘सज़ा’ जैसी होगी तो कानून कैसे असरदार होगा?”

Supreme Court का कहना है कि वर्कप्लेस पर यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए कानून तब तक पीड़ित के लिए मददगार नहीं हो सकता जब तक कि अपील की व्यवस्था ही ‘सज़ा’ जैसी बने रहे। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एएस बोपन्ना की बेंच ने कहा,‘यह महत्वपूर्ण है कि अदालतें यौन उत्पीड़न के खिलाफ अधिकार की भावना को बनाए रखें, जो संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत सभी व्यक्तियों को जीवन जीने और सम्मान के साथ जीने का अधिकार देता है।’ पढ़ें विस्तार से…
Andhra Pradesh के पूर्व मुख्यमंत्री K Rosaiah का निधन

Andhra Pradesh के पूर्व मुख्यमंत्री K Rosaiah का शनिवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। कोनिजेती रोसैया, जिन्होंने तमिलनाडु के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया, ने आज सुबह हैदराबाद में अंतिम सांस ली। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि कोनिजेती रोसैया को आज सुबह हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह 8.20 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। पढ़ें विस्तार से…
Cyclone Jawad ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों से टकरा सकता है, 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं

Cyclone Jawad आज ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों से टकरा सकता है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के फलस्वरूप पैदा हुए तूफान Cyclone Jawad के बारे में आशंका व्यक्त की जा रही है वो पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भी भारी क्षति पहुंचा सकता है। पढ़ें विस्तार से…
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। तस्वीरें दिल्ली के कई इलाकों से हैं।
Omicron Variant के खतरे के बीच विदेश से लौटने वाले कई लोग दे रहे गलत जानकारी

Coronavirus Omicron Variant के खतरे के बीच विदेश से लौटने वाले कई लोग अपने मोबाइल और पते की गलत जानकारी दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के मेरठ में पेश आया है। मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन ने बताया कि विदेश से कुल 297 लोग आए हैं जिसमें दक्षिण अफ्रीका के 7 लोग थे, ये सभी 7 लोग नेगेटिव थे। 13 लोगों द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर या एड्रेस गलत हैं, उन लोगों के नाम और नंबर एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) को दिए गए हैं। पढ़ें विस्तार से…
फौज को कोलैटरल डैमेज से बचना चाहिए: आजाद

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि फौज और सुरक्षा बलों ने हमेशा अच्छा काम किया है, हज़ारों की तादाद में उनकी जाने भी चली गईं। लेकिन उन्हें कोलैटरल डैमेज से बचना चाहिए।
केंद्रीय कृषि मंत्री बोले- एमएसपी जारी थी और आने वाले कल में भी जारी रहेगी

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि एमएसपी जारी थी और आने वाले कल में भी जारी रहेगी। प्रधानमंत्री ने एमएसपी पर विचार करने और उसे प्रभावी व पारदर्शी बनाने के लिए कमेटी बना दी है वो कमेटी आगे विचार करेगी।
यह भी पढ़ें:Rakesh Tikait की बड़ी उड़ान, 21st Century Icon Awards के लिए चुने गए फाइनलिस्ट