APN News Live Update: सरकार ने NEET PG 2021 की काउंसलिंग जल्द कराने का दिया आश्वासन, डॉक्टरों ने वापस ली हड़ताल, पढ़ें 28 दिसंबर की सभी बड़ी खबरें…

0
614
Resident Doctors Protest
Resident Doctors Protest

APN News Live Update: दिल्‍ली में मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Dr. Mansukh Mandaviya ने NEET PG Counselling में हो रही देरी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ बैठक की। बैठक के बाद मनसुख मांडविया ने डॉक्टरों से हड़ताल खत्‍म करने की अपील की। जिसके बाद डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है।

Delhi Metro ने जारी की नई गाइडलाइन, सफर करने से पहले जान लें दिशा-निर्देश

delhi metro..

Delhi Metro: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच दिल्ली मेट्रो में सफर से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि नए नियम के अनुसार मेट्रो में 50 प्रतिशत यात्री को ही बैठने की अुनमति होगी। किसी भी यात्री को खड़े होने की अनुमति नहीं होगी। दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए गेटों की संख्या भी सीमित करके मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश को नियंत्रित किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले दिल्ली मेट्रो अपनी पूरी क्षमता के साथ चल रही थी। अब नए नियम के अनुसार केवल आधी क्षमता के साथ चल पाएगी। पढ़ें विस्तार से…

Omicron के चलते दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, दोबारा बंद किए गए स्कूल और कॉलेज

Omicron affected Delhi

दिल्ली में Omicron के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP (Graded Action Response Plan) लागू कर दिया है। आज अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के GRAP लागू करने की बात कही। GRAP के अंतर्गत खतरे को तीन भागों में बांटा जाता है Yellow, Orange, Red अलर्ट। अभी दिल्ली में Omicron के कारण Yellow Alert जारी कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत दिल्ली की कई जगहों पर एक बार फिर से पाबंदी लगा दी गई है। पढ़ें विस्तार से….

Kanpur Income Tax Raid को लेकर BJP-SP आमने-सामने, PM Modi बोले- क्रेडिट लेने से क्रेडिटजीवी पीछे क्यों भाग रहे हैं

pm modi in kanpur

Kanpur Income Tax Raid को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्म है। इस मामले को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहें हैं। मंगलवार को इसमें प्रधानमंत्री Narendra Modi और गृह मंत्री अमित शाह की भी एंट्री हो गई। वहीं अखिलेश यादव ने भी इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। पढ़ें विस्तार से…

Resident Doctors Protest: स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Mandaviya ने रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ की बैठक, Duty Join करने की अपील

Mansukh Mandaviy

Resident Doctors Protest: दिल्‍ली में मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Dr. Mansukh Mandaviya ने NEET PG Counselling में हो रही देरी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ बैठक की। बैठक के बाद मनसुख मांडविया ने डॉक्टरों से हड़ताल खत्‍म करने की अपील की। बता दें कि दिल्ली के Resident Doctors पिछले कई दिनों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पढ़ें विस्तार से…

Arvind Kejriwal ने पीएम को लिखा खत, कहा- NEET-PG रेजिडेंट डॉक्टरों की काउन्सलिंग स्थगित होना दुख की बात

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि AIIMS, राम मनोहर लोहिया और सफदरजंग जैसे बड़े अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर NEET-PG की काउन्सलिंग बार-बार स्थगित होने की वजह से हड़ताल पर हैं। यह बहुत दुख की बात है। इनकी मांग केंद्र सरकार नहीं सुन रही है और जब ये शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस ने इन पर लाठियां बरसाईं। पढ़ें विस्तार से….

Maharashtra Assembly Session पर कोविड-19 का साया, शिक्षा मंत्री Varsha Eknath Gaikwad हुईं Corona संक्रमित

Corona

Corona का कहर फिर बढ़ता जा रहा है। Maharashtra Assembly session पर भी अब इसका असर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र सरकार की मंत्री Varsha Eknath Gaikwad कोरोना संक्रमित हो गयी हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि मुझे आज पता चला कि मैं कोरोना संक्रमित हूं। हालांकि मेरे लक्षण हल्के हैं। मैं ठीक हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मुझसे मिले हैं, उनसे सावधानी बरतने का अनुरोध करती हूं। पढ़ें विस्तार से…

UP Election: Hardoi में Amit Shah का SP पर वार, समझाया सपा की ‘ABCD’ का मतलब

Amit Shah

UP Election: अगामी उत्‍तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को केन्द्रीय गृहमंत्री Amit Shah हरदोई पहुंचे। Hardoi में मुख्‍य विपक्षी पार्टी सपा पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा, ”समाजवादी पार्टी की A, B, C, D ही उल्टी है। इनके A का मतलब है- अपराध और आतंक, B का मतलब है- भाई-भतीजावाद, C का मतलब है- करप्शन और D का मतलब है – दंगा ” पढ़ें विस्तार से…

Delhi: Corona ‘येलो अलर्ट’ में गाइडलाइन जारी, जानिए क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद, देखें पूरी लिस्ट

Corona

Delhi सरकार ने Corona संक्रमण को रोकने के लिए येलो अलर्ट के तहत नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। इसके मुताबिक पूरी दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो, रेस्टोरेंट और बार को 50 फीसदी क्षमता के साथ कार्य करने की अनुमति दी गई है। पढ़ें विस्तार से…

Uttar Pradesh Elections को लेकर बाेले Bhupesh Baghel- BJP इतनी घबराई हुई है कि वो चुनाव टाल सकती है

bhupesh bhaghelbhupesh bhaghel

Omicron के चलते उत्‍तरप्रदेश विधानसभा चुनाव टालने की स्थिति को लेकर छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री Bhupesh Baghel ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि चुनाव आयोग की स्थिति संदिग्‍ध है और बीजेपी इतनी घबराई हुई है कि वो चुनाव टाल सकती है। वहीं चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए मुख्‍यमंत्री बघेल ने कहा कि जो पीएमओ कहेगा, वही चुनाव आयोग करेगा और बंगाल में जब मौतें हुईं तब क्यों नहीं चुनाव टाला गया। उन्‍होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सचिवों की निर्वाचन आयोग के साथ किस विषय को लेकर बैठक हुई उसके बारे में मैं नहीं बता सकता क्‍योंकि मैं वहां मौजूद नहीं था। पढ़ें विस्तार से…

Corona को लेकर दिल्ली सरकार ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’

https://apnnews.in/corona-delhi-government-issues-yellow-alert/

Corona के साथ-साथ नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की मार झेल रही देश की राजधानी दिल्ली के लिए खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गई है। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली प्रशासन की एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। जिसमें खतरे की सारी संभावनों की समीक्षा के बाद फैसले लिया गया कि दिल्ली में लेवल वन ‘येलो एलर्ट’ लागू कर दिया जाए। पढ़ें विस्तार से…

Kanpur Metro: प्रधानमंत्री ने किया मेट्रो से सफर, साथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी रहे मौजूद

kanpur metro

Kanpur Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कानपुर में मेट्रो रेल से यात्रा की। मेट्रो की सवारी करते समय उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे। बता दें कि 11,076 करोड़ रुपये लागत से बनने वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले फेज में आईआईटी से मोतीझील के बीच तैयार रूट पर मेट्रो ट्रेन का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया है। पढ़ें विस्तार से…

Doctors क्‍यों कर रहे हैं प्रदर्शन? जानें पूरा मामला

Doctors Protest

दिल्ली के Resident Doctors पिछले कई दिनों से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने प्रदर्शन के चलते डॉक्टरों ने अपातकालीन समेत किसी भी प्रकार की मेडिकल सेवा देने से मना कर दिया है। डॉक्टरों का यह प्रदर्शन NEET-PG 2021 Counselling में बार- बार हो रही देरी के कारण चल रहा है। पढ़ें विस्तार से…

Corona: स्वास्थ्य मंत्रालय ने Corbevax, Covovax और Molnupiravir को दी इमरजेंसी उपयोग की मंजूरी

corona

Corona और उसके नये वैरिएंट ओमिक्रॉन से जूझ रहे देश के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक राहत भरी खबर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने कोविड-19 वैक्सीन CORBEVAX, COVOVAX और एंटी-वायरल दवा Molnupiravir को इमरजेंसी उपयोग की मंजूरी प्रदान की है। इस बात की जानकारी स्वयं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके दी है। पढ़ें विस्तार से…

Congress 137th Foundation Day: बनता बिगड़ता रहा है Congress का इतिहास, जानें कैसे काम करता है कांग्रेस पार्टी का संगठन

Congress,Congress 137th Foundation Day

Congress 137 th Foundation Day: कांग्रेस पार्टी आज अपना स्थापना दिवस मना रही है। इसकी स्थापना 28 दिसम्बर 1885 को 72 व्यक्तियों के एक समूह द्वारा की गयी थी। इसकी स्थापना में, ए ओ ह्यूम (जो एक सेवानिवृत्त ब्रिटिश अधिकारी थे), दादा भाई नौरोजी और दिनशा वाचा की अहम भूमिका रही थी। भारत की आज़ादी तक, Congress सबसे बड़ी और प्रमुख भारतीय दल के रूप मे रही। 1990 की दशक में पहली बार कांग्रेस पार्टी संसदीय राजनीति में पिछड़ने लगी। हालांकि अभी भी भारत के कई राज्यों में पार्टी का मजबूत जनाधार रहा है। पढ़ें विस्तार से…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना का करेंगे उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर उत्तर प्रदेश में होंगे। पीएम कानपुर में में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वो एक रैली को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जमकर तैयारी की जा रही है। बताते चलें कि हाल के दिनों में प्रधानमंत्री लगातार उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहे हैं। कुछ ही दिन पहले उन्होंने काशी में 36 घंटा बिताया था।

Mumbai के कांदिवली इलाके में एक बिल्डिंग में लगी आग, कई झुलसे

Mumbai Fire breaks out

Mumbai के कांदिवली पश्चिम स्थित एकता नगर के ओल्ड म्हाडा की बिल्डिंग नंबर 10 में अचानक आग लग गई, जिसके कारण पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया। जानकारी के मुताबिक म्हाडा बिल्डिंग नंबर 10 की पहली मंजिल पर स्थित मीटर रूम में यह आग लगी और तेजी से पूरी मंजिल पर फैल गई। पढ़ें विस्तार से…

Jammu and Kashmir: 29 साल बाद पाकिस्तानी जेल से स्वदेश वापस लौटा कुलदीप, कहा-” ये मेरे लिए दूसरा जन्म”

kuldeep new

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के कठुआ निवासी कुलदीप सिंह (kuldeep singh) 29 साल पाकिस्तानी जेल में रहने के बाद स्वदेश लौट आए हैं। घर वापस आने के बाद कुलदीप सिंह ने कहा कि 29 साल पहले भारत पाकिस्तान सीमा पर काम करते समय वो रास्ता भटक गया था। पाकिस्तान की सीमा में गिरफ्तार होने के कारण उसे जासूस समझा गया और जेल में बंद कर दिया गया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर ने मुझे पकड़ने के बाद मेरे साथ जासूस जैसा व्यवहार किया। अब वापस अपने वतन लौट कर आना मेरे लिए दूसरे जन्म लेने जैसा है।” पढ़ें विस्तार से…

Kanpur Income Tax Raid को लेकर पूर्व मेजर ने Jaya Bachchan पर कसा तंज, बोले- ”आपका श्राप संसद से भटकते हुए कानपुर पहुंच गया”

Major Surendra Poonia

Kanpur Income Tax Raid को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है। व्यवसायी Piyush Jain के घर में चली छापेमारी की तस्वीरें पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। Income Tax Raid को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी थीं। अब इस छापेमारी को लेकर ट्वीट करते हुए Major Surendra Poonia ने सपा सांसद जया बच्‍चन (Jaya Bachchan) पर तंज कसा है। पढ़ें विस्तार से…

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली हुए कोरोना संक्रमित

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली हुए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद सौरव को कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।बताते चलें कि कोरोना के नए वैरिएंट Omicron का कहर भी अब देश पर टूटने लगा है। वायरस के इस नए वैरिएंट ने सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें खिच दी है। कोरोना का यह नया वैरिएंट अब तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। जानकारी के मुताबिक ओमिक्रोन का ताजा आंकड़ा 653 बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

Ashes Series: Australia ने जीती एशेज सीरीज, बोलैंड ने 7 रन देकर झटके 6 विकेट

20211228 084205

Ashes Series के तीसरे टेस्ट मैच में Australia ने England को पारी और 14 रनों से हराकर एशेज सीरीज अपने नाम कर लिया। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से बढ़त बना ली है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को ढाई दिन में ही पारी की हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया के बोलैंड ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 रन देकर 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को समेट दिया। एशेज का चौथा टेस्ट मैच 5 जनवरी से खेला जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here