APN Live Updates: जम्मू-कश्मीर के एसपीओ आशिक हुसैन मलिक को 2018 में अनंतनाग में एक ऑपरेशन के दौरान भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों को मारने के लिए मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद आशिक हुसैन मलिक के माता-पिता मकबूल मलिक और शहजादो बानो को दिल्ली में यह पुरस्कार दिया। पढ़ें विस्तार से…
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- नवाब मलिक को समीर वानखेड़े के बारे में ट्वीट करने से रोक नहीं सकते

एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव के मानहानि के मुकदमे पर, बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को ‘तथ्यों के उचित सत्यापन’ के बाद वानखेड़े परिवार के खिलाफ कुछ भी पोस्ट, टिप्पणी और प्रकाशित करना चाहिए। बॉम्बे हाईकोर्ट ने वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के परिवार के बारे में ट्वीट करने से महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को रोकने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने मलिक और ज्ञानदेव के मौलिक अधिकारों में संतुलन जरूरी बताया।
Tripura में पुलिस बर्बरता को लेकर TMC सांसदों ने Amit Shah से की मुलाकात

Tripura में कथित पुलिस बर्बरता को लेकर टीएमसी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इससे पहले टीएमसी सांसदों ने गृह मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मामले पर कहा कि अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, गृह मंत्रालय या आर्टिकल 355 कहां है? भारत सरकार द्वारा त्रिपुरा को कितने नोटिस भेजे गए हैं? उन्हें संविधान की परवाह नहीं है, उनका एकमात्र काम लोगों को धोखा देना है; वे आखिर में हार जाएंगे। पढ़ें विस्तार से…ॉ
Uttar Pradesh: किसान महापंचायत में Rakesh Tikait का भव्य स्वागत, देखें PHOTO

Uttar Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 तारीख को अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में यह ऐलान किया था कि उनकी सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाएगा। कृषि कानून वापस होने की घोषणा होने के बाद पिछले 1 साल से आंदोलन कर रहे कुछ किसान संगठनों ने अपनी आगे की रणनीति के लिए Lucknow में किसान महापंचायत कर रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्विटर पर महापंचायत की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। पढ़ें विस्तार से…
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के 22 जिला जज व अपर जिला जज स्तर के न्यायिक अधिकारियों की ट्रांसफर सूची जारी की

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के 22 जिला जज व अपर जिला जज स्तर के न्यायिक अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की है। यह आदेश 21 नवंबर 2021 को हाईकोर्ट के महानिबंधक ने जारी किया है।
Punjab के Pathankot में आर्मी कैंप के पास फटा ग्रेनेड, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

Pathankot में आर्मी कैंप के पास सोमवार सुबह एक ग्रेनेड फटा। यह विस्फोट आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट के पास हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस पूरे इलाके में सर्च आपरेशन चला रही है और आस-पास के इलाके के लोगों से पूछताछ भी कर रही है। पढ़ें विस्तार से…
दिल्ली दंगा मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोप तय किए

दिल्ली दंगा मामले में एक मस्जिद में कथित तौर पर आगजनी, तोड़फोड़ करने और पथराव करने के मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोप तय किए हैं। कोर्ट दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत आरोप तय किये और उनके वकीलों की मौजूदगी में इसे स्पष्ट कर उन्हें बताया गया। दरअसल पिछले साल 25 फरवरी को दिल्ली के खजूरी खास इलाके में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए मस्जिद में तोड़फोड़ करने वाली हिंसक भीड़ में कथित रूप से शामिल रहे मिट्ठन सिंह और उसके बेटे जॉनी कुमार को आरोपी बनाया गया है।
पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराने वाले Abhinandan Varthaman को राष्ट्रपति ने वीर चक्र से किया सम्मानित

Abhinandan Varthaman: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित किया। साल 2019 में विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने Mig-21 विमान के जरिये उड़ान भर ना सिर्फ पाकिस्तानी वायु सेना के विमानों को भारतीय सीमा में घुसने से रोका बल्कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 को भी मार गिराया था। पढ़ें विस्तार से…
टी20 सीरीज जीतने के बाद कोच Rahul Dravid ने दिया बड़ा बयान, ‘जीत के बाद हमें अपने पैर जमीन पर रखने होंगे’

India ने New Zealand को टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। नए कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा और नए कोच के तौर पर Rahul Dravid ने पहली सीरीज में जीत के साथ आगाज की। द्रविड़ ने जीत के बाद कहा “यह वास्तव में अच्छी सीरीज रही। हर खिलाड़ी ने सीरीज के शुरू से ही अच्छा योगदान दिया। शानदार शुरुआत करने पर अच्छा महसूस होता है। हमें वास्तविकता का भी ध्यान रखना होगा। हमें अपने पैर जमीन पर रखने होंगे।”
SSSIHL का 40 वां दीक्षांत समारोह, CJI एनवी रमना ने लिया हिस्सा

SSSIHL (Sri Sathya Sai Institute of Higher Learning) का 40 वां दीक्षांत समारोह सोमवार को आंध्रप्रदेश में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना (NV Ramana) मौजूद थे। कार्यक्रम में उन्होंने छात्रों को संबोधित भी किया।
Mulayam Singh Yadav का आज जन्मदिन, लखनऊ में सपा की तरफ से हो रहा है समारोह; PM मोदी ने दी बधाई

Mulayam Singh Yadav का आज जन्मदिन है। समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) की तरफ से लखनऊ में इसे लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस कार्यक्रम में पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनके चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) भी हिस्सा लेंगे। राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा है कि शिवपाल यादव और अखिलेश यादव में आज समझौता हो जाएगा। बताते चलें कि मुलायम सिंह की इच्छा रही है कि शिवपाल यादव और अखिलेश यादव एक साथ आ जाए। पढ़ें पूरी खबर
Amazon के डायरेक्टर के खिलाफ FIR, ऑनलाइन गांजा बेचने को लेकर एक्शन

अमेज़न पर कड़ी पत्ते के नाम पर ऑनलाइन गांजा बेचने के मामले में अब अमेज़न के डायरेक्टर्स के ऊपर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल बाबू टैक्स के नाम से रजिस्टर्ड फर्म ने अमेज़न के माध्यम से कड़ी पत्ते के नाम पर करीब 1 टन गांजा बेच डाला। इस काम की सूचना भिंड के गोहद पुलिस को मिली थी जिसके बाद गोहद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इस पूछताछ में पता चला था कि इसकी कमाई का 66,66 प्रतिशत अमेज़न के पास ही जाता है। जिसके बाद जांच की गई और अमेज़न के डायरेक्टर्स को इस जांच में सहयोग करने के लिए नोटिस दिया गया था। अब अमेज़न के डायरेक्टर्स को भी इस ऑनलाइन गांजा सप्लाई के मुकदमें में आरोपी बनाया गया है।
Param Bir Singh को SC से राहत, अब नहीं होगी गिरफ्तारी, कोर्ट ने जांच में सहयोग करने के लिए भी कहा

Param Bir Singh को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गयी है। फिलहाल उनको गिरफ्तारी से कोर्ट ने राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर नोटिस जारी किया। नोटिस का जवाब देने के लिए 6 दिसंबर का समय दिया गया है। कोर्ट ने गिरफ्तारी से राहत देते हुए कहा कि कहा कि परमबीर को जांच में सहयोग करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार, DGP और CBI को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। पढ़ें विस्तार से…
वेयर हाउस की दीवार के नीचे दबने से 6 साल की मासूम की मौत
मध्यप्रदेश के भोपाल में वेयर हाउस की दीवार के नीचे दबने से 6 साल की मासूम की मौत हो गयी। खजूरी सड़क थाना क्षेत्र के ग्राम खोकरिया में बन रहा वेयर हाउस। खुदाई करते समय JCB मशीन की टक्कर लगने से गिरी दीवार।6 साल की नम्रता पानी पीकर निकल रही थी दीवार के पास से। मासूम बच्ची के पिता बलराम वेयर-हाउस पर ही कर रहे मजदूरी।
INDvNZ: India ने New Zealand को 73 रनों से हराया

कोलकाता में खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में India ने New Zealand को बुरी तरह हराकर क्लीन स्वीप किया। न्यूज़ीलैंड को इस सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 184 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने एक बार फिर से धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। यह लगातार उनका दूसरा अर्धशतक इस सीरीज में रहा है। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम धराशाई हो गयी। न्यूज़ीलैंड ने सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर