Leh के रेजांग ला वॉर मेमोरियल पहुंचे रक्षा मंत्री, कहा- जब तक पद पर हूं यहां आता रहूंगा, पढ़ें 18 नवंबर की सभी बड़ी खबरें…

0
437
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।

APN Live updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लेह के रेजांग ला वॉर मेमोरियल पहुंचे। राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं उन 114 बहादुर सैनिकों को प्रणाम करता हूं जिन्होंने 1200 से अधिक चीनी सैनिकों (1962 में) का सफाया कर दिया था। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। जब तक मैं रक्षा मंत्री हूं, मैं यहां श्रद्धांजलि देने आता रहूंगा।’

दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति ने Delhi Riots के मामले में Facebook अधिकारियों से की पूछताछ, यूजर्स की शिकायतों की मांगी जानकारी

facebook

Delhi Riots के संबंध में दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति ने फेसबुक इंडिया के अधिकारियों शिवनाथ ठुकराल और जीवी आनंद भूषण से आज पूछताछ की। दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति के अध्यक्ष राघव चड्ढा ने फेसबुक अधिकारियों से कहा है कि वह पिछले साल फरवरी में पूर्वोत्तर दिल्ली में हुए दंगों के एक महीने पहले और दो महीने बाद प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किये गए कंटेंट पर यूजर्स की शिकायतों की जानकारी दें। पढ़ें विस्तार से…

Delhi Rouse Avenue Court: Haryana CM को लेकर कोर्ट ने पुलिस से स्‍टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने को कहा, मुख्‍यमंत्री खट्टर पर हिंसा उकसाने का आरोप

Manohar Lal Khattar

Delhi की Rouse Avenue Court ने हरियाणा के मुख्यमंत्री Manohar Lal Khattar पर मुकदमा दर्ज करने की मांग के मामले में दिल्‍ली पुलिस से स्‍टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। याचिकाकर्ता द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों पर BJP कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने के लिए उकसाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी। कोर्ट 6 दिसंबर को मामले पर अगली सुनवाई करेगा। दरअसल पिछले दिनों वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल कर मनोहर लाल खट्टर को समन भेजने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। साथ ही याचिका में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने की मांग की गई। पढ़ें विस्तार से…

Allahabad High Court का बड़ा फैसला Uniform Civil Code पर केंद्र सरकार को विचार करने का दिया निर्देश

Allahabad High Court

Allahabad High Court ने केंद्र सरकार को समान नागरिक संहिता लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर विचार करने का निर्देश दिया है और कहा है कि अवैध धर्म परिवर्तन कानून 2021 विपरीत धर्म मानने वाले जोड़े को शादी करने पर रोक नहीं लगाता। निबंधक को यह अधिकार नहीं है कि वह जिला प्राधिकारी से धर्म परिवर्तन की अनुमति नहीं लिए जाने के आधार पर पंजीकरण शादी का पंजीकरण रोके रखें। पढ़ें विस्तार से…

SP नेता Gayatri Prajapati की मुश्किलें और बढ़ीं, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में Supreme Court ने नहीं दी राहत

Gayatri Prajapati

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री Gayatri Prajapati की जमानत के मामले में सुप्रीम कोर्ट से उन्‍हें राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने गायत्री प्रजापति को उनकी जमानत याचिका के लिए हाई कोर्ट जाने को कहा है। दरअसल गायत्री प्रजापति ने Money Laundering के मामले में जमानत की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। बता दें कि पिछले साल 30 दिसंबर को खनन घोटाले को लेकर गायत्री प्रजापति के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी। छापे में उनके अमेठी वाले घर पर कुल 11 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद हुए थे। इसके अलावा ED को 5 लाख रुपये के सादे स्टाम्प पेपर, डेढ़ लाख रुपये कैश और सौ से अधिक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज़ मिले थे। पढ़ें विस्तार से…

परमबीर सिंह से अदालत ने कहा- गिरफ्तारी से राहत तब मिलेगी जब आप बताएंगे कि आप कहां हैं

parambir singh
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह। (फाइल फोटो)।

मुम्बई के पूर्व पुलिस प्रमुख परमबीर सिंह की गिरफ्तारी से रोक की मांग के मामले परजस्टिस संजय किशन कौल ने परमबीर सिंह से पूछा कि आपने गिरफ्तारी से राहत की मांग की है, लेकिन आप है कहा? इसपर परमबीर सिंह की तरफ कहा गया कि इस मामले पर सोमवार को कोर्ट को जानकारी देंगे।

कोर्ट ने कहा कि आपके मामले पर तब तक सुनवाई नही होगी जब तक आप यह नही बताते की आ कहा है। कोर्ट ने कहा आपको गिरफ्तारी से राहत चाहिए। इसके लिए यह बताना होगा कि आप कहां है? कोर्ट ने कहा कि आप अभी तक जांच में भी शामिल नहीं हुए हैं और आप संरक्षण की मांग कर रहे है। कोर्ट के सवालों पर परमबीर की तरफ से कहा गया कि सोमवार को इस बारे में जानकारी दे दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट अब 22 नवंबर को मामले की सुनवाई करेगा।

अनिल देशमुख को नही मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत

Anil Deshmukh
Anil Deshmukh

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने देशमुख को हाई कोर्ट जाने की छूट देते हुए याचिका को खरिज कर दिया। दरअसल CBI ने मामले की जांच की प्राथमिक जांच की रिपोर्ट दिए जाने कि मांग की थी। बताते चलें कि इससे पहले कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था । महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री (former home minister) द्वारा न्यायिक हिरासत में, घर का खाना मांगने पर कोर्ट ने कहा था- ‘पहले जेल का खाना खाइए। गौरतलब है कि अनिल देशमुख की तरफ से जेल में घर से भोजन की इजाजत देने के लिए भी आवेदन दिया गया था।

कवि Pushyamitra Upadhyay प्रियंका गांधी पर भड़के, कहा- कविता भी चोरी कर लेने वालों से देश क्या उम्मीद रखेगा?

priyanka pushyamitra

कवि Pushyamitra Upadhyay ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर उनकी कविता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। कवि का कहना है कि प्रियंका गांधी ने अपनी राजनीति के लिए कविता का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने उनकी कविता चोरी की।

कवि पुष्यमित्र उपाध्याय ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रियंका गांधी जी ये कविता मैंने देश की स्त्रियों के लिए लिखी थी न कि आपकी घटिया राजनीति के लिए। न तो मैं आपकी विचारधारा का समर्थन करता हूं और न आपको ये अनुमति देता हूं कि आप मेरी साहित्यिक संपत्ति का राजनैतिक उपयोग करें। कविता भी चोरी कर लेने वालों से देश क्या उम्मीद रखेगा?’

दिल्ली में Pollution का कहर जारी

दिल्ली में प्रदूषण (Pollution) का कहर जारी, 21 नवंबर तक निर्माण कार्य पर रोक लगाया गया है। हालांकि गुरुवार सुबह भी दिल्ली की हवा काफी खराब दर्ज की गयी है। दिल्ली में AQI 361 पर है। दिल्ली के आसपास के क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी प प्रदूषण का स्तर काफी अधिक दर्ज किया गया है। बुधवार को अदालत में भी प्रदूषण को लेकर बहस हुई थी।

Tejashwi Yadav ने किया रेज़ांगला के शहीदों को याद, जानें क्या था रेज़ांगला का युद्ध?

Tejshwi Yadav 1

Tejashwi Yadav ने ट्वीट कर रेज़ांगला के शहीदों को नमन किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज ही के दिन 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेज़ांगला में 120 वीर भारतीय जवानों ने अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए 1300 चीनियों को मार गिराया था। उन वीर सपूतों की याद में रेजांगला (Rezangala) के चुशूल में “अहीर धाम” स्मारक भी बना हुआ है जो इन वीर सैनिकों की बहादुरी और साहस का गवाह है। पढ़ें पूरी खबर

चीन सरकार की आलोचना के बाद Peng Shuai ने तोड़ी चुप्पी

peng

चीन सरकार ने टेनिस स्टार पेंग शुआई (Peng Shuai) के गायब होने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। सीजीटीएन ने गुरुवार को Peng के हवाले से अपने ट्विटर अकाउंट पर पेंग का पत्र पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है, “मैं लापता नहीं हूं, न ही मैं असुरक्षित हूं। मैं अभी घर पर आराम कर रही हूं और सब कुछ ठीक है।’ चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई ने सीजीटीएन के डब्ल्यूटीए अध्यक्ष और सीईओ स्टीव साइमन को एक ईमेल भेजा है।

Petrol- Diesel Price Today: Petrol – Diesel की कीमतें स्थिर, जानिए आपके शहर का रेट

Petrol Price

Petrol- Diesel Price Today: आज 18 नवंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले महीने पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद इस महीने कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम (Petrol Price) 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे नई कीमतें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या पर रोक नहीं

Salman Khurshid
Salman Khurshid

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सनराइज ओवर अयोध्या के प्रकाशन वितरण बिक्री और उसके सर्कुकेशन पर रोक नही लगाया है। हालांकि कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि याचिकाकर्ता चाहे किताब के विरोध में प्रचार कर सकता है। उसकी भावनाओं को ठेस पहचाने के विरोध में खंडन का भी प्रकाशन करा सकता है। कोर्ट का कहना था कि ऐसा करके से अभिव्यक्ति के अधिकार पर रोक नही लगाई जा सकती। लेखक और प्रकाशक को पुस्तक लिखने और प्रकाशित करने का अधिकार होता है। उसपर प्रतिबंध नही लगाया जा सकता है।

Dev Deepawali 2021: देव दीपावली का क्या है महत्व?

EoExuFcVcAABNE1

Dev Deepawali 2021: देव दीपावली (Dev Deepawali) आज पूरे देशभर में बड़े धूम धाम से मनाई जाएगी। इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। मान्यता है कि देव दीपावली के दिन स्वर्गलोक से देवता पृथ्वीलोक पर दीपावली मनाने के लिए आते हैं। इसलिए इसे देव दीपावली कहते हैं। वहीं दूसरी मान्यता है कि शिव जी ने आज ही के दिन त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था और भगवान विष्णु जी ने मत्स्य का अवतार लिया था। देव दीपावली शिव की नगरी काशी में बड़े ही धूम धाम से मनाई जाती है। पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here