APN Live Updates: बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के पिता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। बॉम्बे हाईकोर्ट ने नवाब मलिक को कहा “अगर आप ट्विटर पर जवाब दे सकते हैं, तो यहां भी जवाब दें।”
Mukesh Ambani के घर Antilia के बाहर दिखे 2 संदिग्ध लोग, बढ़ाई गयी सुरक्षा
Mukesh Ambani के घर Antilia के बाहर पुलिस की तैनाती संभावित खतरे के चलते बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्हें एक टैक्सी ड्राइवर का फोन आया कि बैग लिए हुए 2 लोगों ने मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया का पता उससे पूछा। फिलहाल ड्राइवर का बयान दर्ज किया जा रहा है। डीसीपी स्तर के अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। एंटीलिया के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी चेक की जा रही है। पढ़ें विस्तार से…
Chhath Puja: यमुना घाट पर पहुंचे Manoj Tiwari, कहा- केजरीवाल को पद पर रहने का अधिकार नहीं
Chhath Puja: Delhi में छठ पूजा को लेकर लगातार राजनीति हो रही है। छठ पूजा के अवसर पर यमुना के घाट पर सफाई न होने और अमोनिया का स्तर बढ़ने पर आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर बीजेपी आक्रामक है। वहीं दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद Manoj Tiwari ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। मनोज तिवारी ने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट को इसका स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और इस सरकार (Delhi Government) को बर्ख़ास्त करना चाहिए। 7 साल बाद दिल्ली सरकार अगर यहां के लोगों को ये तस्वीर देती है तो उनको पद पर रहने का अधिकार नहीं है।” यह भी पढ़ें…
29 नवंबर से 23 दिसंबर तक हो सकता है संसद का Winter Session, CCPA ने की सिफारिश
संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Session) संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCPA) ने 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित करने की सिफारिश की है। पिछले साल Covid 19 महामारी के मद्देनजर संसद का शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं किया गया था। सत्र में लगभग 20 बैठकें होने की संभावना है और यह क्रिसमस से पहले समाप्त हो जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए ऐसी संभावना है कि सभी सदस्य सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करेंगे। पढ़ें विस्तार से…
SC ने घरों में वैवाहिक दुर्व्यवहार का शिकार होने वाली महिलाओं की मदद के लिए दायर याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को घरों में वैवाहिक दुर्व्यवहार का शिकार होने वाली पीड़ित महिलाओं को प्रभावी कानूनी सहायता प्रदान करने और उनके लिए आश्रय गृह बनाने के लिए देश भर में पर्याप्त बुनियादी ढांचे की मांग करने वाली याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा। जस्टिस यू.यू. ललित और न्यायमूर्ति एस. रवींद्र भट ने केंद्र सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को नोटिस जारी कर 6 दिसंबर तक जवाब मांगा है। पढ़ें विस्तार से…
संजय निषाद के बयान पर ओवैसी ने मोहन भागवत को घेरा, कहा- डीएनए के विशेषज्ञ सफाई दें
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि सरसंघचालक मोहन भागवत को निषाद पार्टी नेता संजय निषाद के बयान पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, जो डीएनए के विशेषज्ञ हैं, को निषाद पार्टी प्रमुख के बयान को स्पष्ट करना चाहिए। बीजेपी और आरएसएस के प्रमुख नेताओं को इस पर बोलना चाहिए।’ मालूम हो कि निषाद पार्टी के नेता ने कहा था कि भगवान राम का जन्म एक निषाद परिवार में हुआ था और वह राजा दशरथ के पुत्र नहीं थे।
Rapid Rail Meerut: 60 मिनट में पहुंच जाएंगे दिल्ली से मेरठ, जानें कब से होगी शुरुआत
Rapid Rail Meerut: 60 मिनट में पहुंच जाएंगे दिल्ली से मेरठ। पहली बार सुनकर इस बात पर लोगों को विश्वास नहीं होता। लेकिन आने वाले दिनों में ये संभव हो जाएगा। Rapid Rail Meerut Delhi के निर्माण कार्य में लगी कंपनी NCRTC की तरफ से दावा किया गया है कि 2023 की दीवाली से पहले इसके एक बड़े हिस्से पर संचालन शुरु कर दिया जाएगा। बताते चलें कि 2025 तक इस प्रोजेक्ट को फाइनल करने की योजना है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Padma Awards 2020: Sushma Swaraj को मरणोपरांत पद्म विभूषण
Padma Awards 2020 का समारोह सोमवार को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सम्मिलित हाेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई लोग पहुंचे। यह सम्मान हमारे देश के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाते हैं। बीजेपी की दिवंगत नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनकी बेटी बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने उनका पुरस्कार लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
Kangana Ranaut को कला की दुनिया में अहम योगदान देने के लिए PadmaShree Award 2020 से किया गया सम्मानित
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को कला के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए पद्मश्री पुरस्कार 2020 (PadmaShree Award 2020) से देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President RamNath Kovind) ने सम्मानित किया है। चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) से सम्मानित होने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना को सबसे बड़े पुरस्करा पद्मश्री से नवाजा गया है। महज 34 साल की उम्र में कंगना ने काफी उपलब्धियों को अपने नाम किया है।
छत्तीसगढ़ के CRPF कैंप में जवान ने साथियों पर की गोलीबारी 4 की मौत
छत्तीसगढ़ के CRPF कैंप में एक जवान ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी जिसमें चार जवानों की मौत हो गयी। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सुकमा के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ कैंप में एक जवान की फायरिंग में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के 4 जवानों की मौत हो गई और 3 जवान घायल हो गए।
Demonetisation: नोटबंदी के 5 साल, हमने क्या खोया, क्या पाया?
Demonetisation: 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने पहले ही कार्यकाल में देश में सबको चौकाते हुए 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। नोटबंदी के 5 साल हो गए हैं। नोटबंदी के बाद हमारे देश में पहली बार 2000 और 200 का नोट आया और साथ ही 500, 100, 50, 20 के नए नोटी भी आए। हालांकि नोटबंदी के बाद 1000 का नोट अभी तक नहीं आया है। नोटबंदी के 5 साल पूरे होने पर चलिए हम देखते हैं कि नोटबंदी से देश को क्या फायदा हुआ? और क्या घाटा हुआ? यहां पढ़ें पूरी खबर
RJD नेता शिवानंद तिवारी का केंद्र पर हमला, कहा- चीन के समक्ष सरकार की ‘दुम दबाऊ’ नीति की गंभीर कीमत देश को चुकानी पड़ेगी
RJD नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने चीन (China) के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर कहा है कि सरकार की चीन को लेकर जो नीति है उसकी कीमत देश को चुकानी पड़ेगी। राजद नेता ने लिखा कि यह किस प्रकार की देशभक्ति है ! देश के अंदर जो कमजोर हैं उन पर बहादुरी आजमाइए। उनको प्रताड़ित कीजिए, उनको डराइए और धमकाइए।
पड़ोसियों के मामले में जिस पाकिस्तान को हम तीन-तीन मर्तबा युद्ध में हरा चुके हैं। हमारी वजह से पाकिस्तान एक से दो देश बन गया। उसके सामने ताल ठोकिए। और चीन, जो हमारे देश की लाखों वर्ग मील जमीन पर कब्जा जमा कर बैठा है, उसके सामने दुम दबा लीजिए ! मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी की चीन के समक्ष इस दुम दबाऊ नीति की गंभीर कीमत देश को चुकानी पड़ेगी।