
Ankita Murder Case: उत्तराखंड के वनंतरा रिजॉर्ट में 19 साल क अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद प्रशासन ने रिजॉर्ट को जमींदोज कर दिया है। वहीं, अब प्रशासन की ओर से ऐसा खुलासा किया गया है जिससे उत्तराखंड वन विभाग में हडकंप मचा हुआ है। दरअसल, खबर सामने आ रही है कि पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में हिरण के साथ ही कई अन्य जानवरों का शिकार कर पार्टियों में मांस परोसा जाता था।
Ankita Murder Case: मोहमानों को परोसा जाता था शिकार जानवरों का मांस
कुछ दिन पहले ही पुलिस को रिजॉर्ट की छत पर एक पिंजरा बरामद हुआ था। बताया जा रहा है इसमें हिरणों और जंगली जानवरों को रखा जाता है। रिजॉर्ट में लाए गए जानवरों का शिकार कर के उन्हें पार्टियों में परोसा जाता था और उनके सिंग का भस्म बनाया जाता है। जांच के दौरान पता लगा है कि अंकिता से पहले भी एक रिसेप्सनिस्ट यहां से अपनी जान बचाकर भागी थी और डर में आकर सभी से सच छुपा रही थी। पुलिस ने आश्वासन दिया और बातों के जड़ तक पहुंच पाई।

Ankita Murder Case: अंकिता का पोस्टमार्टम
अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद भी बड़ा खुलासा हुआ था। इसमें बताया गया था कि अंकिता की मौत पानी में डूबने पर दम घुटने से हुई थी। हालांकि, उसके शरीर पर मार-पीट और चोट के निशान देखे गए थे। लेकिन इसमें साफ कर दिया गया है कि अंकिता के साथ दुष्कर्म नहीं किया गया है। प्रशासन अब भी मामले की जांच में जुटी हुई है।

क्या है पूरा Ankita Murder Case?
आपको बता दें, पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके के प्राइवेट रिजॉर्ट वनंतरा की रिसेप्सनिस्ट अंकिता भंडारी अचानक 18-19 सितंबर को गायब हो गई थी। आपको बता दें, अंकिता महज 19 साल की थी। इसके बाद पुलिस ने तलाश की और जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में उसकी लाश मिली। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य सहित मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है और सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
संबंधित खबरें: