केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को बताया कि कैसे यूपीए सरकार के दौरान गुजरात में एक कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में पीएम मोदी को ‘फंसाने’ के लिए सीबीआई उन पर ‘दबाव’ डाल रही थी। शाह ने कहा कि उस वक्त यूपीए की सरकार थी। केंद्रीय एजेंसी दबाव देकर पूछताछ कर रही थी।
Amit shah ने राहुल गांधी को लेकर क्या कहा?
शाह ने सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर भी बात की और कहा कि कांग्रेस नेता एकमात्र राजनेता नहीं थे जिन्हें अदालत ने दोषी ठहराया और संसद की सदस्यता खो दी।
जब सीबीआई ने अमित शाह को गिरफ्तार किया
अमित शाह ने कहा, “मैं आपको बताऊंगा कि कैसे एजेंसियों का दुरुपयोग किया जाता है, मैं इसका शिकार हुआ हूं … कांग्रेस ने हमारे खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज नहीं किया। जब मैं गुजरात का गृह मंत्री था तब एक एनकाउंटर हुआ था। मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया और सीबीआई ने मुझे गिरफ्तार कर लिया।”

अपने भाग्य पर रो रही है कांग्रेस
उन्होंने कहा, ‘पूछताछ के दौरान 90 फीसदी सवालों में मुझसे पूछा गया कि अगर मैं नरेंद्र मोदी का नाम लूंगा तो वे मुझे छोड़ देंगे। फिर भी हमने न तो विरोध किया और न ही काले कपड़े पहने या संसद का कामकाज नहीं रोका। मोदी के खिलाफ एक SIT का गठन किया गया था जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खुद ही खारिज कर दिया था।” शाह ने कहा, ”पूरी पूछताछ में मुझसे कहा गया, ‘मोदी का नाम दे दो, दे दो। लेकिन मैं उन्हें क्यों फंसाऊं? आज वही कांग्रेस अपने भाग्य पर रो रही है।’
राहुल गांधी पर अमित शाह
शाह ने कहा कि ऊपरी अदालत में जाने के बजाय, राहुल गांधी हो-हल्ला मचाने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी किस्मत के लिए मोदी को दोष दे रहे हैं। शाह ने कहा कि राहुल गांधी को पीएम को दोष देने की कोशिश करने के बजाय अपना केस लड़ने के लिए ऊपरी अदालत में जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस गलतफहमियां फैला रही है। दृढ़ विश्वास नहीं रोका जा सकता। उन्होंने कहा, ‘अगर अदालत फैसला करती है तो सजा पर रोक लगाई जा सकती है।’
शाह ने कहा कि लालू प्रसाद, जे जयललिता और राशिद अल्वी सहित 17 प्रमुख नेताओं ने यूपीए सरकार के दौरान 2013 के सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के कारण अपनी सदस्यता खो दी थी, फिर भी, किसी ने काले कपड़े पहनने का विरोध नहीं किया क्योंकि यह “देश का कानून” है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का पूरा भाषण सुनिए, उन्होंने मोदी जी के लिए अपशब्द ही नहीं बोले हैं। उन्होंने पूरे मोदी समुदाय और ओबीसी समाज के लिए अपशब्द बोले हैं।
बंगला खाली करने के नोटिस के बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि जब उच्चतम न्यायालय ने दोषसिद्धि के प्रभावी होते ही कार्रवाई करने की बात कही है तो ‘विशेष अनुग्रह’ क्यों किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
- Amit Shah: मुगलों का इतिहास मिटाने के आरोपों पर जानें क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह
- “NIA करेगी राजौरी हमले की जांच”, जम्मू में बोले गृह मंत्री Amit Shah