Amethi में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी ( Bjp) नेता स्मृति (Smriti Irani) ईरानी दो दिनों के दौरे पर हैं, इस बीच वह अमेठी के मशहूर अशरफी लाल लस्सी कॉर्नर पर पहुंच गईं। यहां उन्होंने लस्सी पीते हुए वीडियो भी बनाया, जिसमें वह लस्सी वाले से पूछती नजर आ रही हैं कि – “क्या लस्सी पीने कभी कोई गांधी परिवार (Gandhi Family) से आया ?”
उनके सवाल के जवाब में लस्सी वाले ने कहा, ‘हां, राहुल और प्रियंका और भी कई लोग।’ स्मृति ईरानी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और काफी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने हंसने वाला इमोजी शेयर किया है। वहीं एक कांग्रेस नेता ने लिखा है, ‘गई थी, लस्सी की दुकान पर ‘गांधी परिवार’ को Troll करने, बाबाजी ने उम्मीदों की ‘लस्सी’ बना दिया।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, सबकी सुबह होती है ईश्वर का नाम लेने से, लेकिन स्मृति ईरानी की सुबह होती है गांधी परिवार का नाम लेने से।
एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, शुक्र है लस्सी वाले ने मैडम से गैस सिलेंडर का दाम नहीं पूछा।
ये भी पढ़ें:
केंद्र पर निशाना साधने के चक्कर में Rahul Gandhi से हुई गलती, शेयर की Kisan Andolan की पुरानी तस्वीर
अफगान सरकार में उप राष्ट्रपति सालेह के ट्वीट से घबराए तालिबानी, बोले- लंबे समय तक नहीं चलेगा शासन