Tomato Flu: सिर्फ बच्चों में ही क्‍यों तेजी से फैल रहा Tomato Flu? जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके

इस बीमारी के मुख्य लक्षण में स्किन रैशेज, त्वचा में जलन या खुजली और डिहाइड्रेशन शामिल है, लेकिन इसके कुछ और लक्षण भी है, जिन्हें बच्चों में देखा गया है।

0
260
Tomato Flu: क्यों सिर्फ बच्चों में तेजी से फैल रहा Tomato Flu? जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके
Tomato Flu: क्यों सिर्फ बच्चों में तेजी से फैल रहा Tomato Flu? जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके

Tomato Flu: देश पूरी तरह से कोरोना महामारी की मार से उबरा भी नहीं, कि एक और वायरस ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। इन दिनों भारत में तेजी से टोमैटो फीवर या टोमैटो फ्लू फैल रहा है। ये ज्यादातर बच्चों में देखने को मिल रहा है। कम उम्र के बच्चों के इस वायरस की चपेट में आने से माता-पिता की चिंताएं बढ़ गई हैं।

टोमैटो फ्लू का सबसे पहला केस केरल में आया था। यहां अब तक 80 से ज्यादा बच्चों को टोमैटो फ्लू हो चुका है। सभी बच्चों की उम्र 5 साल से कम है। जिन बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर है वे इससे अधिक संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि ये टोमैटो फ्लू है क्या और इसके लक्षण और बचाव क्या है

Tomato Flu: क्यों सिर्फ बच्चों में तेजी से फैल रहा Tomato Flu? जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके
Tomato Flu

Tomato Flu: क्या है टोमैटो फ्लू?

टोमैटो फ्लू या टोमैटो फीवर दरअसल एक वायरल इंफेक्शन है, जो 5 साल से कम उम्र के बच्चे को प्रभावित कर रहा है। इस वायरल इंफेक्शन का नाम टोमैटो फ्लू इसलिए रखा गया है क्योंकि टोमैटो फ्लू से संक्रमित होने पर बच्चों के शरीर पर टमाटर की तरह से लाल रंग के दानें हो जाते हैं।

इसकी वजह से उन्हें स्किन पर जलन और खुजली होती है। इसके अलावा इस बीमारी से संक्रमित होने पर रोगी बच्चे को तेज बुखार भी आता है। टोमैटो फ्लू से संक्रमित होने वाले बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या के साथ-साथ शरीर और जोड़ों में दर्द भी गंभीर रूप से होता है।

Tomato Flu: क्यों सिर्फ बच्चों में तेजी से फैल रहा Tomato Flu? जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके
Tomato Flu

Tomato Flu: टोमैटो फ्लू के लक्षण

इस बीमारी के मुख्य लक्षण में स्किन रैशेज, त्वचा में जलन या खुजली और डिहाइड्रेशन होता है, लेकिन इसके कुछ और लक्षण भी हैं, जिन्हें बच्चों में देखा गया है।

  • शरीर में टमाटर की तरह चकत्ते और दाने होना।
  • तेज बुखार
  • शरीर और जोड़ों में दर्द
  • पेट में ऐंठन और दर्द
  • जोड़ों में सूजन।
  • जी मिचलाना, उल्टी और दस्त
  • खांसी, छींक और नाक बहना
  • हाथ के रंग में बदलाव, मुंह सूखना
  • अत्यधिक थकान
  • स्किन में जलन
Tomato Flu: क्यों सिर्फ बच्चों में तेजी से फैल रहा Tomato Flu? जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके
Tomato Flu

Tomato Flu: टोमैटो फीवर से बचाव

  • यह एक प्रकार का दुर्लभ फ्लू है इसलिए इससे संक्रमित बच्चों का इलाज भी फ्लू की तरह से किया जा रहा है।
  • ऊपर बताए गए कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।
  • संक्रमित बच्चे को उबला हुआ साफ पानी पिलाएं, ताकि वह हाइड्रेटेड रह सके।
  • फफोले या रैशेज पर खुजली करने से बच्चे को रोकें।
  • घर और बच्चे के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें।
  • गर्म पानी से नहलाएं।
  • संक्रमित बच्चे से दूरी बनाकर रखें।
  • हेल्दी डाइट का सेवन करें।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here