दिल्‍ली के Pollution में पराली की हिस्‍सेदारी में इजाफा, मानकों से दोगुना हुआ AQI का लेवल

Pollution:दिल्‍ली का एक्‍यूआई 303 अंक पर रहा।हालांकि सुबह के समय हवा की गति तेज होने से इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी।लेकिन दोपहर बाद प्रदूषण के स्‍तर में दोबारा बढ़ोतरी देखने को मिली।

0
223
Air Quality Index top news today
Air Quality Index

Pollution: दिल्‍ली में प्रदूषण का स्‍तर हर साल बढ़ता जा रहा है।इस वर्ष दिल्‍ली के वायुमंडल में फैले प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्‍सेदारी बढ़ी है।पराली के धुएं की हिस्‍सेदारी रविवार को 24 फीसदी तक पहुंच गई। जिसके चलते ज्‍यादातर हिस्‍सों में वायु गुणवत्‍ता सूचकांक बेहद ही खराब श्रेणी में चला गया।सीपीसीबी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अगले 3 दिनों तक लोगों को खराब हवा से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।दिल्‍ली का एक्‍यूआई 303 अंक पर रहा।हालांकि सुबह के समय हवा की गति तेज होने से इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी।लेकिन दोपहर बाद प्रदूषण के स्‍तर में दोबारा बढ़ोतरी देखने को मिली।

Pollution: top hindi news today
Pollution:

Pollution: जल्‍द राहत मिलने के आसार नहीं

जानकारी के अनुसार दिल्‍ली में हवा की दिशा उत्‍तर पश्चिमी होने के चलते इस समय दिल्‍ली की तरफ पराली का धुआं काफी मात्रा में आ रहा है। पराली का धुआं दिली का दम घोंट रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्‍ली के प्रदूषण में पराली के प्रदूषण की हिस्‍सेदारी करीब 24 फीसदी तक रही।

Pollution: मानकों से दोगुना हुआ प्रदूषण का स्‍तर

दिल्‍ली के लोगों को इस समय मानकों से दोगुना प्रदूषित हवा का सामना करना पड़ रहा है। मानकों के मुताबिक हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए। बीते रविवार शाम 4 बजे हवा में पीएम 10 की मात्रा 226 और पीएम 2.5 की मात्रा 127 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से ज्‍यादा रही।

संबंधित खबरें