Environment News: मानसून से बेहतर हुई Delhi की आबोहवा, प्रदूषण के स्‍तर में भी आई कमी

Environment News: वायु गुणवत्‍ता सूचकांक में 200 तक के अंक को साफ-सुथरा माना जाता है। इसमें 0 से 50 तक का अंक अच्‍छा, 51-100 तक का अंक संतोषजनक और 101 से लेकर 200 तक का अंक मध्‍यम हवा स्‍तर को प्रदर्षित करता है।

0
183
Environment News
Environment News

Environment News: पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर में मानसून की बौछारें पड़ रहीं हैं। इससे तापमान में गिरावट आने के साथ ही वातावरण में भी सुधार हुआ है। मानसूनी हवाओं ने राजधानीवासियों को साफ आबोहवा का तोहफा दिया है।पर्यावरण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 7 वर्षों के दौरान इस वर्ष जुलाई माह में दिल्‍ली की हवा में प्रदूषण का स्‍तर सबसे कम है। जुलाई में लगभग 20 दिन ऐसे रहे जब वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 100 के अंक से नीचे रहा।बेशक लोग इस साल अच्‍छी बारिश न होने और उमस की शिकायतें कर रहें हों, लेकिन वायुमंडल को प्रदूषण से निजात मिली है।

AIR 2
Environment News.

Environment News: दिल्‍ली में हवा का स्‍तर बेहतर हुआ

वायु गुणवत्‍ता सूचकांक में 200 तक के अंक को साफ-सुथरा माना जाता है। इसमें 0 से 50 तक का अंक अच्‍छा, 51-100 तक का अंक संतोषजनक और 101 से लेकर 200 तक का अंक मध्‍यम हवा स्‍तर को प्रदर्षित करता है।लेकिन इस बार 26 जून के बाद से लेकर अब तक एक दिन भी ऐसा नहीं रहा जब वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 200 के अंक से ऊपर गया हो।दिल्‍ली के लोगों के लिए ये एक हर्ष का विषय है, जब अंतरराष्ट्रीय स्‍तर पर दिल्‍ली में वायु प्रदूषण की हालत खराब हो।

Environment News: 4 महीने सर्वाधिक प्रदूषित रहे

AIR 3
Environment News.

दिल्‍ली में आमतौर पर प्रदूषण का स्‍तर सामान्‍य से अधिक रहता है। लेकिन मार्च से लेकर सितंबर तक का समय वायु गुणवत्‍ता के लिहाज से ठीक माना जाता है। लेकिन इस साल ठीक इसके उलट हुआ। नियमित अंतराल पर पश्चिमी विक्षोभों के चलते मार्च, अप्रैल, मई और जून के महीनों में सामान्‍य से ज्‍यादा प्रदूषण दर्ज किया गया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here