Liger Twitter Review: फैंस को पसंद नहीं आई विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’, ट्विटर पर ऐसा रहा दर्शकों का रिएक्शन

0
288
Liger
Liger Twitter Review

Liger Twitter Review: साउथ सुपर स्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाइगर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पुरी जगन्नाथ के निर्देशन से बनी इस फिल्म ने रिलीज से पहले खूब बज बनाया था। वहीं फिल्म के एडवांस बुकिंग में तेलुगु में जबरदस्त कलेक्शन किया लेकिन हिन्दी के दर्शकों में इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट नहीं दिखी। ‘लाइगर’, एक ‘पैन-इंडिया’ फिल्म है, जो हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में देश भर में रिलीज हो चुकी है।

Liger Trailer Out
Liger

Liger Twitter Review: लाइगर को लोगों ने नहीं किया पसंद

फिल्म को लेकर जितना सोचा जा रहा था फिल्म उतनी ज्यादा कामयाब होती नहीं दिख रही है। फिल्म में विजय और अनन्या के साथ राम्या कृष्णन, रॉनित रॉय, विष्णु रेड्डी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं। लाइगर का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने वालों ने ट्विटर पर अपने रिव्यू देना शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा- “विजय देवरकोंडा ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन चौंका देने वाला है लेकिन उनका रुक-रुक कर बोलना अजीब लगा”।

Ananya Panday
Liger Twitter Review

दूसरे यूजर ने लिखा- “फिल्म बेकार है मूवी का कोई प्लस प्लाइंट नहीं है। अनन्या का कोई विलेन कैरेक्टर नहीं। दूसरा हार्फ कुल बकवास है। सबसे खराब”! जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए 5 म्यूजिक डायरेक्टर्स ने साथ मिलकर फिल्म का संगीत दिया है।

Liger Twitter Review: लाइगर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमें विजय देवरकोंडा और अन्नया पांडेय मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में विजय देवरकोंडा मार धाड़ करते नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी एक बॉक्सर की है, जो गरीब घर का है और मुबई में चाय की दुकान चलाता है। फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। साथ ही करन जौहर, चार्मी कौर, पुरी जगन्नाथ इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।

यह भी पढ़ें:

Alia Bhatt ने ‘Brahmastra’ रिलीज के पहले बॉयकॉट बॉलीवुड पर दिया बयान, कहा- ‘नहीं पसंद तो…’

Vikram Vedha Teaser Out: ‘विक्रम वेधा’ का धमाकेदार टीजर आउट, ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के बीच दिखी जंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here