बॉलीवुड दबंग सलमान खान (Salman Khan) को रविवार को मॉर्निंग वॉक के समय एक धमकी भरा खत मिला है। इस खत में उनको और उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके तुरंत बाद ही पुलिस ने इस अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान और उनके पिता की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।
फैंस हुए परेशान
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान को जान से मारने की धनकी दी गई है। दरअसल, उन्हें मिली इस चिट्ठी में लिखा था कि उनका भी सिद्धू मूसेवाला के जैसा हाल किया जाएगा। इस चिट्ठी के मिलते ही सरकार ने Salman Khan और उनके पिता की सिक्योरिटी बढ़ा दी है। साथ ही, फैंस इस खबर को सुनने के बाद काफी परेशान हैं।
Salman Khan को पहले भी मिल चुकी है धमकी
आपको बता दें, बॉलीवुड स्टार Salman Khan को पहले भी धमकी मिल चुकी है। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई ने 1998 में फिल्म “हम साथ-साथ है” की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार मामले में भी सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। हालांकि, अभी लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद है जिससे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पूछताछ कर रहे हैं।
संबंधित खबरें: