Main Chala song out: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के चाहने वालें लाखों लोग हैं। फैंस उनके गानें और फिल्म के आने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब हाल ही में सलमान खान का नया सॅान्ग ‘मैं चला’ (Main Chala) रिलीज हो गया है। इस गाने के साथ उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वीडियो में सलमान भाई के साथ कोई भी गाना क्यों न हो कुछ ही घंटों के भीतर हजारों व्यू हासिल कर सकता है। गानें को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Salman Khan का नया गाना ‘मैं चला’ हुआ रिलीज
सॅान्ग में सलमान के साथ प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal) है। दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही हैं। खास बात यह है कि इस गानें के रिलीज होते ही करीब 20 मिनट में ही 3 लाख व्यूज मिल चुके हैं। सलमान खान के इस गानें को इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि फैंस ट्विटर पर सुबह से ही #MainChalasong ट्रेंड कर रहे हैं।
कई सेलेब्स ने भी सलमान खान के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है। गानें में सलमान खान लंबे बालों में नजर आए है। सलमान खान के इस नए गाने ने धूम मचाई हुई है बता दें कि गाने को सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने आवाज दी है। वहीं इस गाने में यूलिया वंतूर (Iulia Vântur) भी नजर आ रही हैं।
सलमान के प्रोजेक्ट की बात करें तो इस सलमान कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की अनाउंसमेंट की थी। सलमान ने बताया था कि बहुत जल्द वो इसके लिए शूटिंग शुरू करेंगे।
दरअसल इस फिल्म के सीक्वल की तैयारी 6 सालों से चल रही है इस फिल्म में सलमान ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। सलमान के अलावा फिल्म में अनिल कपूर और फरदीन खान भी नजर आएंगे। आपको बता दें कि फिल्म के लिए मेकर्स 9 एक्ट्रेस को खोज रहे हैं जिसमे से 4 एक्ट्रेस के नाम कंफर्म हो चुके हैं। इसके अलावा सलमान खान बजरंगी भाईजान के सीक्वल में भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें:
- फिल्म ‘नो एंट्री’ में Salman Khan के साथ एक बार फिर नजर आएंगी Daisy Shah, जल्द शुरू होगी शूटिंग
- Lara Dutta ने Salman Khan की आदतों को लेकर किया खुलासा, बोलीं- ‘वो 12 बजे मुझे कॅाल करते हैं’