Ranbir Kapoor की ‘Shamshera’ का धांसू टीजर आउट, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

0
295
Ranbir Kapoor
Ranbir Kapoor की 'Shamshera' का धांसू टीजर आउट

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों चर्चा में बने हुए है। इस साल उनकी झोली में एक से बढ़कर एक फिल्में है, वहीं अब एक्टर की फिल्म शमशेरा (Shamshera) का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर को यशराज बैनर तले रिलीज किया गया हैं। फिल्म में संजय दत्त और, वाणी कपूर भी नजर आएंगे। मेकर्स ने जो टीजर शेयर किया है उसमें तीनों अभिनेताओं को हथियारों के साथ दिखाया गया है।

Ranbir Kapoor नजर आए धांसू अवतार में

टीजर में अभिनेता संजय दत्त ने कहा- ”ये कहानी उसी की है, जिसने कहा कि किसी की गुलामी अच्छी नहीं, न दूसरों की, न हमारे करीबी लोगों की।” वहीं वाणी ने कहा- “यह कहानी उसी की है जिसने अपने पिता की विरासत में आजादी का सपना देखा।”

Ranbir Kapoor
Ranbir Kapoor

हालांकि फिल्म की कहानी के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है। सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म स्वतंत्रता पूर्व, भारत के डकैतों की कहानी पर आधारित है। खासबात ये है कि मेकर्स ने इस टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है।

बता दें कि फिल्म इसी साल 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर फिल्म में लीड रोल में होंगे। फैंस रणबीर के इस रोल को बहुत पसंद कर रहे हैं। रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर चर्चे में बने हुए हैं फिल्म रिलीज की तैयारी में है। मेकर्स ने 15 दिसंबर को फिल्म का मोशन पोस्टर मुंबई में लॉन्च किया था।

आपको बता दें कि आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम चार भाषाओं में पेश करेंगे। ब्रह्मास्त्र एक पीरियड फिल्म है, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। डायरेक्टर एसएस राजामौली ने घोषणा की है कि वह ब्रह्मास्त्र को साउथ लैन्गवैंज में भी रिलीज करेंगे। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, मौनी रॉय और अक्किनेनी नागार्जुन भी अहम भूमिकाओं में हैं।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here