साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है। बता दें कि दोनों एक्टर्स एक साथ पहली बार काम कर रहे हैं। फिल्म एक साइंस फिक्शन ड्रामा है। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक यह फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। फिल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज होगी। इसी कड़ी में फिल्म के पहले दिन का शूटिंग कैसा था इस बारे में जानकारी देते हुए दोनों एक्टर्स ने एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें दोनों एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

Amitabh Bachchan ने शेयर किया पोस्ट–
अमिताभ ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘पहला दिन…पहला शॉट…पहली फिल्म बाहुबली पहली फिल्म बाहुबली प्रभास के साथ…उनका ऑरा, उनकी प्रतिभा और उनकी विनम्रता का साथ पाना बहुत सम्मान की बात है…सीखने के लिए आत्मसात करना!!’। प्रभास ने भी अमिताभ की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। #ProjectK का पहला शॉट लेजेंड्री अमिताभ बच्चन सर के साथ!’।
फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन है। फिल्म में अमिताभ और प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण लीड रोल में है। प्रभास के दूसरे प्रोजेक्ट की बात करें तो इस फिल्म के अलावा वो राधे श्याम में नजर आएंगे। Prabhas और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) 11 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं अमिताभ के पास झुंड, रनवे 34, ब्रह्मास्त्र, गुड बाय, ऊंचाई, बटरफ्लाई, फिल्में है।
हाल ही में फिल्म झुंड का टीजर रिलीज हुआ था। ‘झुंड’ में अमिताभ बच्चन विजय बारसे के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म ‘Jhund’ 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। दरअसल इस फिल्म को पिछले साल ही रिलीज किया जाना था। लेकिन कोरोना के कारण फिल्म के रिलीज डेट को टाल दिया गया था। अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो कि विजय बरसे के जीवन पर आधारित है। आपको बता दें कि विजय एनजीओ स्लम सॉकर के संस्थापक हैं।
यह भी पढ़ें:
Chhatrapati Shivaji Maharaj पर बनेगी फिल्म, रवि जाधव करेंगे डायरेक्ट
Amitabh Bachchan की फिल्म ‘झुंड’ का टीजर हुआ रिलीज, अनोखे अंदाज में दिखे बिग बी