Oscar 2022: Oscars का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स/ऑस्कर (Academy Awards/Oscar) सेरेमनी का आयोजन 27 मार्च से को लॉस एंजेलिस में किया गया। वहीं ऑस्कर विनर्स का नाम घोषित हो चुका है। हुमा कुरैशी की ‘आर्मी ऑफ द डेड’ को मिला फैंस च्वाइस अवॉर्ड मिला। बता दें कि Regina Hall, Amy Schumer, Wanda Skyes ने ऑस्कर अवॉर्ड शो होस्ट किया।
Oscar 2022: CODA ने अवॉर्ड जीतकर मिसाल पेश की है
इस साल बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड ‘CODA’ ने जीता है। इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये कहानी एक ऐसे परिवार की है जो सुन नही पाते हैं। इस फिल्म ने ऑस्कर जीत कर मिसाल पेश की है। वहीं Jessica Chastain को The Eyes of Tammy Faye फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म की लिस्ट में ये नाम थे शामिल
1. ‘Belfast’
3. ‘Don’t Look Up’
4. ‘Drive My Car’
5. ‘Dune’
6. ‘King Richard’
7. ‘Licorice Pizza’
8. ‘Nightmare Alley’
9. ‘The Power of the Dog’
10. ‘West Side Story’
भारत की बात करें तो राइटिंग विद फायर अवॉर्ड के रेस में थी। हालांकि यह फिल्म अवॉर्ड जीतने में सफल नहीं रही। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में ‘द समर ऑफ सोल’ को ऑस्कर मिला है। बेस्ट एक्टर की बात करें तो Will Smith ने King Richard फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अवॉर्ड लेते हुए वे मंच पर रो पड़े।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए इन एक्टर्स के नाम थे शामिल
1. Javier Bardem – ‘Being the Ricardos’
2. Benedict Cumberbatch – ‘The Power of the Dog’
3. Andrew Garfield – ‘tick, tick…BOOM!’
4. Denzel Washington – ‘The Tragedy of Macbeth’
इस साल भारत की ओर से सूर्या की ‘जय भीम’ (Jai Bhim) और मोहनलाल की ‘मराक्कर’ भी शामिल थी, लेकिन ऑस्कर नॉमिनेशन में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाईं। ऑस्कर 2020 के लिए फिल्म (Gully Boy) नॉमिनेट हुई थी, लेकिन ऑस्कर जीत नहीं पाई। वहीं ऑस्कर 2021 के लिए कई भारतीय फिल्में नॉमिनेशन की दौड़ में थीं, पर मौका मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ (Jallikattu) को मिला था।‘जलीकट्टू’ का निर्देशन लीजो जोजे पिल्लीस्सेरी (Lijo Jose Pellissery) ने किया है।
यह भी पढ़ें:
Oscar 2022: बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट डायरेक्टर तक- यहां देखें ऑस्कर 2022 की पूरी लिस्ट