Brahmastra Promotion: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। 9 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं हाल ही में आलिया और रणबीर फिल्म के लिए उज्जैन जाकर महाकाल मंदिर में दर्शन करने का फैसला किया। वहां वो अपनी फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन करने वाले थे लेकिन वहां पहुंचते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाकाल मंदिर के मुख्य और VVIP शंख द्वार पर जमकर बवाल किया।

Brahmastra को लेकर जमकर हुआ विरोध
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि आलिया और रणबीर महाकाल के दर्शन करने गए थे लेकिन सैकड़ों की संख्या में वहां बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे और जमकर हंगामा कर रहे थे। जिस वजह से दोनों ने दर्शन नहीं करने का फैसला किया। बजरंग दल के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। भड़के लोगों का कहना है कि रणबीर कपूर खुद बता चुके हैं कि वे बीफ खाते हैं। ऐसे में बीफ खाने वालों को मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा रहा है।

9 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म में कई बड़े सितारे एक साथ नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘ब्रह्मास्त्र’ में बॅालीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की एंट्री हो गई है। फिल्म में वो अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की स्टोरी की बात करें तो ब्रह्मास्त्र की कहानी शिवा (रणबीर कपूर) और (आलिया भट्ट) ईशा के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। फिल्म में शिवा के पास सुपरनैचुरल शक्तियां हैं जिसके बारे में उसे खुद नहीं पता है। ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें:
रणबीर-आलिया की फिल्म ‘Brahmastra’ में हुई इस एक्टर की एंट्री, निभाएंगे ये खास किरदार
Liger के फ्लॉप होने पर Vijay Deverakonda ने की भरपाई, प्रोड्यूसर को लौटाएं 6 करोड़!