Mud Mud Ke Teaser: बॅालीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) और मिकेल मोरोने (Michele Morrone) का नया म्यूजिक वीडियो ‘मुड़ मुड़ के’ (Mud Mud Ke) गाने का टीजर आज रिलीज कर दिया गया। जिसमें दोनों बेहद रोमांटिक अवतार में नजर आ रहे हैं। इस टीजर में जैकलीन और मिशेल की कैमेस्ट्री देखने लायक है। फैंस इस टीजर को बहुत पसंद कर रहे हैं साथ ही गाने के रिलीज होने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैकलीन ने गाने का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है, जो उनके फैंस काफी पसंद आ रहा हैं।
Jacqueline Fernandez और Michele Morrone सिजलिंग अवतार में आए नजर
टीजर में माफिया डॉन और खूबसूरत हिरोइन की कहानी है। गाने में मिकेल मोरोने एक डॅान के अवतार में नजर आ रहे हैं। गाने में आपको भरपूर एक्शन भी देखने को मिलेगा। आपको बता दें, ‘मुड़ मुड़ के’ गाने को टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने अपनी अवाज दी है और कोरियोग्राफी शक्ति मोहन (Shakti Mohan) ने की है।

दरअसल, इस गाने के जरिए मिशेल मोरोन बॅालीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। इस गाने को लेकर टोनी कक्कड़ का कहना है कि “मिशेल मोरोन और जैकलीन फर्नांडिस के साथ काम करना सम्मान की बात है। गौरतलब है कि जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बीते दिनों चौंकाने वाला मामला सामने आया था। बता दें कि सोशल मीडिया पर जैकलीन और कॉनमैन सुकेश (Sukesh Chandrasekhar) की एक और प्राइवेट फोटो सामने आई थी, ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
यह भी पढ़ें:
- Sukesh Chandrasekhar के साथ Jacqueline Fernandez की प्राइवेट फोटो वायरल, एक्ट्रेस ने कहा- ‘मेरी प्राइवसी का खयाल रखें’
- John Abraham और Jacqueline Fernandez की ‘Attack’ का टीजर आउट, एक्शन से भरपूर है फिल्म