
Mud Mud Ke song out: बॅालीवुड एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। जैकलीन फर्नांडीज की तब से चर्चा हो रही है जब से उन्होंने 365 डेज़ स्टार मिशेल मोरोन के साथ अपने नए म्यूजिक वीडियो मुड मुड की घोषणा की है। अब यह गाना रिलीज हो गया है। मुड मुड के को टोनी कक्कड़ ने कंपोज किया है और इसे उनकी बहन नेहा कक्कड़ ने गाया है।

गाने में Jacqueline Fernandez की ग्लैमरस अदाएं
गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में जैकलीन फर्नांडीज को शिमरी कपड़ों में एक बार में डांस करते देखा जा सकता है। उसी दौरान डैशिंग मिशेल की एंट्री होती है जो एक गैंगस्टर की भमिका निभाते नजर आ रहे हैं। गाने में जैकलिन मिशेल को पुलिस से बचाने की कोशिश करती है। बचने के बाद दोनों एक लक्जरी होटल के कमरे में जाते हैं और यहां रोमांस करते हैं। फिर गाने में एक घटिया मोड़ आता है क्योंकि जैकलीन मिशेल को धोखा देती है और उसे पुलिस को सौंप देती है। मुड मुड के गाने को शक्ति मोहन ने कोरियोग्राफ किया है और मिहिर गुलाटी द्वारा निर्देशित किया गया है।

सॅान्ग में माफिया डॉन और खूबसूरत हिरोइन की कहानी है। गाने में मिकेल मोरोने एक डॅान के अवतार में नजर आ रहे हैं। गाने में आपको भरपूर एक्शन भी देखने को मिलेगा। आपको बता दें, ‘मुड़ मुड़ के’ गाने को टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने अपनी अवाज दी है और कोरियोग्राफी शक्ति मोहन (Shakti Mohan) ने की है।
दरअसल, इस गाने के जरिए मिशेल मोरोन बॅालीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। इस गाने को लेकर टोनी कक्कड़ का कहना है कि “मिशेल मोरोन और जैकलीन फर्नांडिस के साथ काम करना सम्मान की बात है।
यह भी पढ़ें: