बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर चर्चे में बनी रहती हैं। कभी अपने चलने के स्टाइल तो कभी अर्जुन के साथ अफेयर को लेकर, अब बात अगर डांस की हो तो भला मलाइका कैसे पीछे हो सकती है। एक्ट्रेस को अक्सर ही अलग-अलग म्यूजिक पर डांस करते और सोशल मीडिया पर उन वीडियोज को पोस्ट करते हुए देखा जाता है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने दोस्त के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट कलर की प्रिंट वाली को-ऑर्ड ड्रेस में बेहद हॉट मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का ये अंदाज फैंस को खूब भा रहा है। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि कुछ ही घंटों में इस वीडियो को मिलियन्स लाइक्स मिल चुके हैं।
मलाइका ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “सुप्रभात सभी को , चलो आज थोड़ा काम में ढील देते हैं। मेरा मानना है कि हम सभी योगी हैं और निश्चित रूप से दिल से डांसर भी होने चाहिए। #MalaikasMoveOfTheWeek सिर्फ इसलिए मजेदार नहीं है क्योंकि यह डांस है बल्कि इसलिए भी कि आपको अपनी चाल खुद चलने को मिलती है। अपना गाना चुनें, मुझे और @sarvayogastudios को मेरे साथी और भाई @sarvesh_shashi के साथ टैग करके अपनी डांस भेजें, चलो उठो और नाचो”।
यह भी पढ़ें: Malaika Arora ने Arjun Kapoor की फोटो शेयर किया, लिखा ”Too Hot”
Arjun Kapoor ने शेयर किया अपनी नई फिल्म “द लेडी किलर” का पोस्टर, Malaika ने किया कमेंट