बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की पार्टी में कई बॅालीवुड हस्तियां शामिल हुए। इस दौरान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) अनन्या पांडे (Ananya Panday) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी दिखाई दीं। तीनों बेहद ही प्यारी लग रही थी। सुहाना खान इस दौरान ऑफ शोल्डर ब्लैक जंपसूट और पोनीटेल बंधे बालों में नजर आईं। तो वहीं अभिनेत्री अनन्या पांडे ब्लैक रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं।

इसी बीच अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर तीनों की तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें तीनों कैमरा को पोज देते नजर आ रहे हैं। मलाइका ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा- “बेबी डॉल सब बड़ी हो गई हैं”। वहीं अनन्या पांडे ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- “माय गर्ल्स”।
पार्टी में Suhana Khan दिखीं ग्लैमरस
आपको बता दें कि सुहाना खान अक्सर पार्टी करती हुईं नजर आती है। हाल ही में सुहाना ने एक फोटो शेयर किया था जिसमें वह रेड कलर के ड्रेस में काफी स्टाइलिश लग रही थी। इस पार्टी में बॉलीवुड की हसीनाएं करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसी कई हस्तियां वेस्टर्न ड्रेस में नजर आईं। इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं।

बॅालीवुड की गर्ल गैंग, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की पोस्ट वेडिंग बैश में स्टाइलिश अवतार में पहुंचीं। बता दें कि इस पार्टी को रितेश सिधवानी जो कि फरहान के करीबी दोस्त और पार्टनर हैं उन्होंने दी। पार्टी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा ब्लैक आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत लग रही थी। शिबानी दांडेकर अब मिसेज अख्तर हैं, दोनों 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं शादी के कुछ दिन बाद शिबानी दांडेकर ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदल लिया है। उन्होंने शिबानी दांडेकर से शिबानी दांडेकर (Sibani Dandekar) अख्तर कर लिया है।
यह भी पढ़ें:
- Farhan Akhtar-Shibani की पार्टी में Kareena Kapoor की गर्ल गैंग ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, वायरल हुई तस्वीरें
- जूही चावला ने IPL ऑक्शन में किया Aryan Khan और Suhana Khan का स्वागत, पोस्ट शेयर कर कही ये बात