Happy Birthday Kajol: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल आज अपना 48 वां जन्मदिन (Kajol Birthday) मना रही हैं। इस खास मौके पर पति अजय देवगन (Ajay Devgan) ने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। अजय देवगन ने पत्नी काजोल के लिए इंस्टाग्राम पर बेहद ही प्यारा नोट शेयर किया है। अभिनेता ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अजय अपना फोन दिखाते हैं। इसमें काजोल के नाम से कॉल आ रहा है और अजय उसे रिसीव करते हैं, जिसके बाद एक एक कर काजोल की तस्वीरें दिखने लगती हैं।

Kajol को अजय ने खास अंदाज में किया विश
अजय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘जब ये कॉल करती हैं तो, मैं कभी फोन उठाने से नहीं चूकता’। हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट काजोल।’ सोशल मीडिया पर अजय देवगन का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि दोनों ने 24 फरवरी साल 1999 को शादी की थी। दोनों की जोड़ी को लोग बेहद पसंद करते हैं। काजोल और अजय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों हमेशा फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘हलचल’ में हुई थी जो 1995 में आई थी। पहली मुलाकात में काजोल को नापसंद कर देने वाले अजय ने बाद में 24 फरवरी 1999 में काजोल से लव मैरिज की थी। दोनों के दो बच्चे न्यासा और युग हैं। इस फिल्म के सेट पर मिलने के बाद अजय देवगन और काजोल की अच्छी दोस्ती हो गई थी। और फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।

करीब पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 1999 में इन दोनों ने शादी की थी। काम की बात करें तो फिल्म तान्हाजी में दोनों एक साथ नजर आए थे।
यह भी पढ़ें:
‘Laal Singh Chaddha’ का नया गाना ‘तेरे हवाले’ रिलीज, अरिजीत सिंह की आवाज का चला जादू