KBC 13: टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) में बुधवार का शो रोलओवर कंटेस्टेंट जोधपुर की सविता भाटी (Savita Bhati) के साथ हुई। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर सविता ने हॉटसीट तक का सफर तय किया था। मंगलवार को इन्होंने 12 लाख 50 हजार का सही जवाब देकर यह धनराशि जीत ली थी। 29 सितंबर को उन्होंने 50 लाख रुपये जीते। 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब न आने के कारण उन्होंने खेल को क्विट (quit) किया।
बता दें कि जीती हुई धनराशि से सविता घर पर लिए लोन को उतारेंगी। साथ ही बाकी बचे पैसों को वह बेटी की पढ़ाई में लगाएंगी।
जानिए क्या था प्रश्न
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान तुर्की में 1915-16 में किस लड़ाई में भारतीय सेना के करीब 16,000 से अधिक सैनिकों ने मित्र राष्ट्रों के साथ बहादुरी से युद्ध किया था?
गैलिसिया
– अकारा
– तब्सोर
– गलीपोली
इस सवाल का सही जवाब गलीपोली था। सविता पेशे से रेलवे अस्पताल में नर्स हैं। शो के दौरान अमिताभ, सविता से कहते हैं- लोगों को आप इंजेक्शन लगाती रहती हैं, खुद इंजेक्शन लेने की बारी आती है तो आप भाग जाती हैं। इसपर सविता कहती है कि मुझे इंजेक्शन से डर लगता है। बता दें कि सविता से पहले प्रांशु नाम के एक कंटेस्टेंट ने एक करोड़ के सवाल तक का सफर तय किया था। लेकिन अपने इस 15वें सवाल का प्रांशु जवाब नहीं दे पाए और उन्होंन शो क्विट कर दिया था।
यह भी पढ़ें: KBC 13: Pranshu Tripathi ने 1 करोड़ के सवाल पर खेल किया क्विट, जानिए क्या था प्रश्न