फिल्म ‘Shehzada’ से Kartik Aaryan का लुक हुआ लीक, कुर्ता पजामा पहने दिखे एक्टर

0
489
Kartik Aaryan
फिल्म 'Shehzada' से Kartik Aaryan का लुक हुआ लीक, कुर्ता पजामा पहने दिखे एक्टर

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी नई फिल्म शहजादा (Shehzada) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस साल एक्टर के पास कई फिल्में लाइन में लगी हुई है। बता दें कि हाल ही में कार्तिक शहजादा की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचें हैं। रोहित धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कृति सेनन भी हैं। शहजादा के सेट से एक फोटो लीक हुई है जिसमें एक्टर कुर्ता पजामा पहनें हुए नजर आ रहें है। फोटो देखकर इस बात की पुष्टी हो गई है कि कार्तिक फिल्म में एक नए अवतार में नजर आएंगे।

शहजादा में कार्तिक आर्यन का नया लुक आया सामने

कार्तिक आर्यन ने धमाका में एक धमाकेदार प्रदर्शन दिया, जिसने 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू कर दी। वह इन दिनों दिल्ली में शहजादा की शूटिंग कर रहे हैं। सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें, अभिनेता को सफेद कुर्ता, कान की बाली और दाढ़ी पहने देखा जा सकता है।

फिल्म शहजादा के बारे में

शहजादा में कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेड़कर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की टैगलाइन है ‘ही रिटर्न्स होम’। नई फिल्म की घोषणा करते हुए, कार्तिक ने लिखा, “#शहजादा। दुनिया का सबसे गरीब राजकुमार @kritisanon #RohitDhawan (sic)।”

यह भी पढ़ें : नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई Kartik Aaryan की फिल्म ‘Dhamaka’, जानें कैसी है स्टोरी

Happy Birthday Kartik Aaryan: फैंस इस तरह से मना रहे हैं ‘धमाका’ एक्टर का खास दिन, देखें पोस्ट