बॅालीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। दरअसल, हाल ही में करीना कपूर खान मालाबार ग्रुप (Malabar Gold) के अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर जारी किए गए विज्ञापन में बिना बिंदी लगाए नजर आईं। इसी बात को लेकर यूजर्स नाराज हो गए हैं, और सोशल मीडिया पर #boycott malabar gold ट्रेंड कर रहे हैं।
Kareena Kapoor Khan के एड पर मचा बवाल
करीना के इस नए एड को देखने के बाद फैंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग मालाबार गोल्ड के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। लोग लगातार मलाबार कंपनी के मालिक एम पी अहमद को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘बिंदी नहीं तो कोई बिजनेस नहीं’, दूसरे ने लिखा- ‘ज्वैलर्स ने बिना बिंदी के करीना कपूर का ऐड जारी किया है क्या वे हिंदू संस्कृति की परवाह करते हैं?’

एड में करीना पिंक लहंगे में दुल्हन की तरह सजी दिख रही हैं। बस एड में एक चीज की कमी है और वो है बिंदी। यूजर्स इसी बात को लेकर भड़क गए हैं, और लगातार ट्विटर पर बिंदी को लेकर सवाल कर रहे हैं।
गौरतलब है कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) पिछले कई दिनों से बड़े पर्दे मे दूर है। लेकिन अब खबर आ रही है कि करीना जल्द ही सुजॉय घोष (sujoy ghosh) की अगली फिल्म में नजर आने वाली है। जिसमें उनका दमदार रोल देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें:
Kareena Kapoor की लेटेस्ट फोटो हुईं वायरल, ग्लैमरस अवतार में आईं नजर
एक्सीडेंट को लेकर छलका Malaika Arora का दर्द, बोलीं- ‘फिजिकली रिकवर हो रही हूं’