Akshay Kumar की पोस्ट पर IPS RK Vij ने कहा, इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं और एस पी साहब खड़े, ऐसे नही होता है जनाब

0
280
Akshay Kumar की ‘Sooryavanshi’ के सॉन्ग ‘आइला रे आइला’ का टीजर आउट, इस दिन रिलीज होगा फिल्म

रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर सूर्यवंशी (Sooryavanshi) फिल्म दीपावली पर सिनेमाघरों में रीलिज होगी। इसी मौके पर अक्षय कुमार ने पोस्ट शेयर कर फैन्स को फिल्म रिलीज की जानकारी दी। उनकी इस पोस्ट पर IPS आर के विज ने एक्टर को पुलिस प्रोटोकॉल सिखाते हुए मजेदार पोस्ट किया है।

अक्षय ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट


अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर फिल्म के सेट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, सारे परिवार आज श्री उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दे रहे होंगे! महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से सिनेमा हॉल फिर से खोलने की अनुमति देने के लिए आभारी हूं। अब किसी के रोके न रुकेगी – आ रही है पुलिस।
अक्षय की इस पोस्ट को आर के विज ने कमेंट करते हुए लिखा, इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं (तन कर) और एस पी साहब खड़े, ऐसे नही होता है जनाब।

अक्षय ने दिया जवाब


अक्षय ने जवाब देते हुए कहा कि, जनाब यह तो बिहाइंड द सीन का फोटो है। हम कलाकार लोगों के लिए जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, एकदम प्रोटोकॉल वापस हमारे महान पुलिस बलों को हमेशा के लिए सादर नमन। उम्मीद है कि जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको पसंद आएगी।

यह भी पढ़ें: Happy Daughter’s Day: Amitabh Bachchan समेत इन सितारों ने खास अंदाज में बेटियों को किया विश, देंखे पोस्ट

Sonakshi Sinha ने शेयर किया अपने Upcoming Song का कवर पेज, फैंस को पसंद आया Actress का नया लुक