दुनियाभर में क्रिसमस की धूम मची हुई है, इसी बीच क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए बॅालीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी मां पिंकी और बेटे ऋहान के साथ मालदीव गए हैं। जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें ऋतिक सभी के साथ नाइट एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस मौके पर ऋतिक के साथ उनकी कजिन सुरानिका, ईशान और पश्मीना भी हैं।
Hrithik Roshan की वायरल हो रहीं तस्वीरें

फोटो में अभिनेता एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं, वह अपनी मां पिंकी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में एक्टर मां, बेटे ऋहान और कजिन्स के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। ऋतिक ने ब्लैक कलर की टी शर्ट पहनी हुई है जिसमें वह काफी कूल दिख रहे हैं। फोटोज शेयर करते हुए पिंकी रोशन ने कैप्शन में लिखा, “चांद मेरे बेटे और सभी सितारों के साथ मैं नाइट स्काय एन्जॉय कर रही हूं”।

काम की बात करे तो ऋतिक रोशन के पास अभी ‘फाइटर’ है जिसमे उनके साथ दीपिका पादुकोण हैं। दोनों ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। ‘फाइटर’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इसके अलावा Hrithik Roshan ने अबू धाबी में अपनी आने वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) के लिए शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी दी थी। रिपोर्टों के अनुसार, ऋतिक ने अबू धाबी में फिल्म के एक्शन सीन की शूटिंग की हैं।
यह भी पढ़ें:
Hrithik Roshan और Saif Ali Khan की फिल्म ‘Vikram Vedha’ का दूसरा शूटिंग शेड्यूल शुरू