बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) देश के दिल की धड़कन हैं। क्रिश में सुपरहीरो होने से लेकर सुपर 30 में एक शिक्षक होने तक, वह हमेशा अपने प्रशंसकों को खुश करने में कामयाब रहे हैं। हालांकि इस बार वह अपनी फिल्मों या डांस को लेकर नही बल्कि डेटिंग को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में ऋतिक रोशन को सबा आजाद (Saba Azad) के साथ देखा गया था जिसके बाद फैंस सोच में पड़ गए है कि क्या ऋतिक सबा को सच में डेट कर रहे हैं?
फिर स्पॅाट किए गए Hrithik Roshan और Saba Azad
वहीं एक बार फिर ऋतिक रोशन और सबा आजाद को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॅाट किया गया। जहां ऋतिक रोशन सबा का हाथ पकड़े नजर आए। जब से दोनों के डेटिंग की खबर सामने आई है, तब से फैंस इस रिलेशन को जानने के लिए काफी उत्साहित हैं।

कमेंट सेक्शन में लोगों ने खूब कमेंट किए हैं। वे सभी तरह के सवाल पूछ रहे हैं जैसे कि सबा ऋतिक रोशन की नई प्रेमिका और क्या दोनों डेटिंग कर रहे हैं। कुछ फैंस यह भी कह रहे हैं कि दोनों को अकेला छोड़ दें और उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ का आनंद लेने दें।

आपको बता दें कि सबा आजाद अभिनेत्री के साथ एक सिंगर भी हैं। वह दिल कबड्डी और मुझसे फ्रैंडशिप करोगे जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह प्रसिद्ध नाटककार और निर्देशक सफदर हाशमी की पोती हैं।
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हो गया हैं। उनके दो बेटे हैं। कुछ दिन पहले ऋतिक रोशन और कंगना के अफेयर की बात भी आई थी, हांलाकि ऋतिक रोशन ने इसे झूठा करार दिया था। ऋतिक रोशन हाल ही में सुपर 30 और वॉर में नजर आए थे। वर्तमान में वह अभिनेता सैफ अली खान के साथ विक्रम वेधा के रीमेक में दिखाई देंगे।
संबंधित खबरें:
- Hrithik Roshan को मिली नई Girlfriend? Restaurant के बाहर Mystery Girl के साथ आए नजर
- Hrithik Roshan और Saif Ali Khan की फिल्म ‘Vikram Vedha’ का दूसरा शूटिंग शेड्यूल शुरू