21 साल बाद भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाने वाली हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। जब से उन्होंने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है तब से वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन इस बार वो अपनी खूबसूरती से नही बल्कि अपनी बातों से लोगों का दिल जीत ली है।

Harnaaz Kaur Sandhu ने पैपराजी को किया नमस्ते
बता दें कि हाल ही में मिस यूनिवर्स हरनाज को पैपराजी ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया इस दौरान हरनाज बेहद सुंदर लग रही थी। जब पैपराजी ने उनसे पोज देने को कहा तो उन्होंने सबको नमस्ते कह कर दिल जीत लिया फैंस इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं।
क्योंकि हरनाज आज जिस मुकाम पर है उसके बावजूद भी उन्होंने पैपराजी का इतने अच्छे से रिप्लाय दिया जो कि वाकई कीबिल ए तारीफ था। ‘नमस्ते’ करते हुए हरनाज ने वहां खड़े लोगों को फ्लाइंग Kiss भी दिया। जिसे देख फैंस हरनाज को और भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

मिस यूनिवर्स बनने के बाद से हरनाज के बारे में अब हर कोई जानना चाहता है कि वह कैसे इस मुकाम तक पहुंची। बीते दिनों मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में जब हरनाज से बॉलीवुड में किसी एक्टर और डायरेक्टर के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो
Harnaaz Kaur Sandhu ने कहा, ‘ मैं संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हूं क्योंकि मुझे उनकी फिल्में पसंद हैं। और एक्टर के बारे में उन्होंने कहा, मैं शाहरुख खान का बहुत सम्मान करती हूं। जितनी मेहनत उन्होंने की है और अभी भी कर रहे हैं वह कोई नहीं कर सकता। इसके बाद भी उनके पैर जमीन पर हैं और वह सफल हैं’। आपको बता दें कि हरनाज पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी है।
यह भी पढ़ें:
- मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu को किया गया क्वारैंटाइन, जांच के लिए भेजा गया सैंपल
- कौन है Harnaaz Sandhu ?