टीवी सीरियल के राम यानी गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और उनकी वाइफ देबिना बनर्जी (Debina Banerjee) पेरेंट्स बन गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी है। वीडियो शेयर करते हुए गुरमीत ने लिखा- “ग्रैटिट्यूड के साथ हम अपनी बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत करते हैं… 3-4-2022, आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।” बता दें कि देबिना ने कुछ महीने पहले ही फोटो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी।
Gurmeet Choudhary और Debina Banerjee 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस जमकर उन्हें बधाई दे रहे हैं। दोनों शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं। दोनों की मुलाकात साल 2008 में टेलीविजन सीरीज ‘रामायण’ के सेट पर हुई थी। इस सीरियल में उन्होंने राम और सीता का किरदार निभाया था। गुरमीत ने देबिना को रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और वो’ की शूटिंग के दौरान शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसके बाद साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली थी।

कुछ दिन पहले ही गुरमीत ने अपने शादी की तस्वीर शेयर की थी। जिसमें देबिना और गुरमीत पारंपरिक बंगाली पोशाक पहने नजर आए। देबिना ने लाल बनारसी साड़ी और गुरमीत ने कुर्ता-धोती पहना है। सोशल मीडिया पर इस कपल को बेहद पसंद किया जाता है। देबीना गुरमीत से उम्र में 4 साल बड़ी हैं।

गुरमीत और देबिना के काम की बात करें तो देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी को आनंद सागर के टेलीविजन शो रामायण में सीता और राम के रूप में साथ काम किया, जो 2008 और 2009 के बीच ऑनएयर हुआ था। रामायण के अलावा गुरमीत अपनी पत्नी देबीना (Debina Bonnerjee) के साथ कपल डांस रिएलटी शो ‘नच बलिए 6’ में भी साथ नजर आए। देबिना बनर्जी को मधुमती, ऑन ड्यूटी जैसे शो में अभिनय करने के लिए जाना जाता है।

वहीं गुरमीत चौधरी ने गीत–हुई सबसे पराई, पुनर्विवाह औऱ जिंदगी मिलेगी दोबारा जैसे शो में अभिनय किया है। गुरमीत बॉलीवुड में भी कदम रख चुके हैं। गुरमीत ‘खामोशियां’(Khamoshiyan), ‘वजह तुम हो’(Wajah Tum Ho) और ‘पलटन’(Paltan ) जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
गुडन्यूज! कॉमेडियन Bharti Singh बनी मां, दिया बेटे को जन्म
इस दिन Ranbir Kapoor की दुल्हनियां बनेंगी Alia Bhatt, वेडिंग डेट आई सामने!