Dil Ko Karaar Aaya सॉन्ग ने YouTube पर 200,073,471 Views पार कर लिए हैं। गाना Desi Music Factory के YouTube चैनल पर 31 जुलाई 2020 को रिलीज हुआ था। गाने में दिवंगत टीवी और बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और नेहा शर्मा ने एक्ट किया है। गाने को जानी मानी सिंगर नेहा कक्कर और यासीर देसाई ने आवाज दी है। 4 मिनट 10 सेकेंड के सॉन्ग में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी कहर ढा रही है।
Dil Ko Karaar Aaya गाने को मिल चुके हैं 3.M Likes

सॉन्ग ने 1 साल के बाद इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की है। Dil Ko Karaar Aaya गाने को 3.6M लाइक्स मिल चुके हैं। इस कामयाबी में शामिल होने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया में नहीं हैं। सॉन्ग में दिख रहा है कि नेहा शर्मा किताब पढ़ रही हैं और सिड उन्हें देख रहे हैं। तभी अचानक गाना शुरू हो जाता है।
गाने के बोल कुछ इस तरह हैं, “दुआ भी ना लगे मुझे, दवा भी ना लगे मुझे, जब से दिल को मेरे….” गाना रिलीज होने के बाद काफी हिट हुआ था। 200M व्यूज मिलने पर ट्विटर पर #DilKoKaraarAaya ट्रेंड कर रहा है।
Sidharth Shukla को फैंस कर रहे हैं याद

सिड के फैंस उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं। पर इस खुशी को फैंस के साथ सेलिब्रेट करन के लिए सिड नहीं हैं। फैंस कह रहे हैं कि आज अगर सिद्धार्थ शुक्ला जिंदा होते तो सबके साथ मिलकर खुशियां बांटते। फैंस उन्हें इस मौके पर याद कर रहे हैं। नेहा शर्मा को भी मुबारकबाद मिल रही है।
जाहिर है टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) में अपने दम पर मुकाम बनाने वाले और बॉलीवुड की कई फिल्में करने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का कुछ माह पहले 40 साल की उम्र में 2 सितंबर को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद से ही फैंस उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर याद करते रहते हैं। आज जब गाने ने 200M व्यूज हासिल कर लिए हैं तो फैंस उन्हें फिर याद कर रहे हैं।
संबंधित खबरें:
Sidharth Shukla के जन्मदिन के लिए उत्साहित हुए फैंस, 12 दिसंबर को है Birthday
Sidharth Shukla ने थ्रोबैक वीडियो में Shehnaaz Gill के साथ किया डांस, फैंस हुए इमोशनल