बॅालीवुड में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा हैं। बीते दिनों अर्जुन कपूर कोरोना से पॅाजिटिव हुए तो वहीं अब अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) को कोरोना हो गया है। नोरा के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है इसके अलावा नोरा ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बात की पुष्टी की हैं। फिलहाल नोरा अभी क्वारनटीन में और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

Nora Fatehi को हुआ कोरोना
हाल ही में नोरा फतेही की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसकों लेकर नोरा के प्रवक्ता ने कहा है कि, ”कल से इंटरनेट पर नोरा की स्पॉटिंग की गई फोटो वायरल हो रही हैं। यह पहले के एक इवेंट की फोटो हैं और नोरा हाल ही में कहीं बाहर नहीं गई हैं। वह घर में है तो ऐसी किसी भी बातों पर ध्यान न दें।”

आपको बता दें कि नोरा फतेही का म्यूजिक एल्बम ‘डांस मेरी रानी’(Dance Meri Rani) रिलीज हुआ हैं। नोरा गाने में एक ‘जलपरी’ के अवतार में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री के डांस को देखकर सभी के होश उड़ गए है फैंस उनके इस गाने को काफी पसंद कर रहे है। बता दें कि ‘नाच मेरी रानी’ म्यूजिक एल्बम के बाद गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ ये दूसरा गाना हैं।

तो वहीं अपने आइटम सॅाग्स से सभी का दिल जीतने के बाद अभिनेत्री को गुरु रंधावा के साथ गोवा के बीच में टहलते हुए देखा गया था। जिससे सभी के दिल में हलचल मचा दी थी कि क्या दोनों एक दूसरे को डेटिंग कर रहें हैं। फोटो में नोरा शॉर्ट्स और टी शर्ट में नजर आ रही थी और गुरु रंधावा बीच शर्ट और शॉर्ट्स में पहने हुए थे। ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ही फैंस के मन में हलचल पैदा कर दी थी। फैंस पूछ रहे थे कि क्या गुरु रंधावा और नोरा डेटिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: