Bollywood News Updates: बॅालीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) जल्द ही शेर सिंह राणा (Sher Singh Rana) की बायोपिक में नजर आएंगे। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है। बता दें कि ये फिल्म विद्युत के करियर की पहली बायोपिक है। शेर सिंह राणा के डायरेक्टर श्री नरायण सिंह हैं। वहीं फिल्म को विनोद भानुशाली प्रोड्यूस कर रहे हैं। शेर सिंह राणा एक धमाकेदार थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें एक वास्तविक कहानी को दिखाया जाएगा।
Bollywood News Updates: Preity Zinta ने दिखाई अपने जुड़वा बच्चों की झलक

Bollywood News Updates:बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने जुड़वां बच्चों की एक नई तस्वीर साझा की है। तस्वीर में दोनों बच्चें प्रीति के साथ मैच एंजॅाय करते दिख रहे हैं। जय और जिया टेलीविजन स्क्रीन के सामने एक बिस्तर पर आराम कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्रीति बीते ही साल जुड़वा बच्चों की मां बनी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी दी थी। इस फोटो को शेयर कर प्रीति ने लिखा- “नई टीम, नया कप्तान और नए फैन्स फैंटास्टिक रन चेज के लिए और Jai और Gia के पहले आईपीएल मैच को यादगार बनाने के लिए थैंक यू पंजाब किंग्स। मैं मुस्कुराने से खुद को रोक नहीं पा रही हूं”। यहां पढ़ें पूरी खबर
Oscars 2022: 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स के विनर्स की पूरी लिस्ट यहां देखें

Oscars 2022: दुनिया में कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स व्यक्तिगत रूप से आयोजित किए गए। ऑस्कर 2022 रविवार को शुरू हुआ, जिसमें फिल्म लवर्स यूनाइट थीम का सम्मान किया गया। 94 वें एकेडमी अवॉर्ड्स कार्यक्रम को Regina Hall, Amy Schumer, Wanda Skyes ने ऑस्कर अवॉर्ड शो होस्ट किया। इस साल बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड ‘CODA’ ने जीता है। इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये कहानी एक ऐसे परिवार की है जो सुन नही पाते हैं। वहीं Jessica Chastain को The Eyes of Tammy Faye फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
RRR Box Office Collection Day 3: SS Rajamoli की फिल्म ने बनाए नए रिकॉर्ड

RRR Box Office Collection Day 3: निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamoli) की फिल्म आरआरआर (RRR) 25 मार्च को रिलीज हो चुकी है। फिल्म का कलेक्शन तीसरे दिन भी बरकरार है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर (Junior NTR), राम चरण (Ram Charan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) मुख्य भूमिकाओं में हैं। बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। आरआरआर अमेरिका में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में एक भी ऐसा सीन नहीं है जिसने लोगों को बोर किया हो। आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर ही धमाल मचा रही है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 18 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
सावन में लग गई आग पर Neetu Kapoor ने किया जमकर डांस

Bollywood News Updates: एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) हाल ही में एक करीबी की शादी में शामिल हुईं। अभिनेत्री ने शादी के संगीत सेरेमनी में सावन में लग गई आग गाने पर जमकर डांस किया। नीतू कपूर ने अपने इस शानदार डांस को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो में वह अन्य मेहमानों के साथ जमकर डांस कर रही हैं। क्लिप में उन्हें काले रंग के टॉप और पैंट में शिमरी जैकेट पहने देखा जा सकता है। Neetu Kapoor ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “खूबसूरत मस्ती वाली शादी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “वाह आपने मेरी सुबह बना दी”। दूसरे यूजर ने लिखा- “ओह इतना मज़ा आया” एक और ने कहा कि “वाह … आपने स्टेज को हिला कर रख दिया!!!” यहां पढ़ें पूरी खबर
हिजाब विवाद पर बोलीं मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu

Bollywood News Updates:कर्नाटक में हिजाब पहनने के मामले (Hijab Controversy) में कोर्ट का फैसला आ चुका है, लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर सिर्फ हिजाब विवाद ही चल रहा है। हिजाब विवाद के कारण कर्नाटक में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इसी के साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स भी हिजाब पहनने पर अपनी राय खुलकर सामने रख चुके हैं। अब इस मामले पर मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू (Harnaaz Sandhu) ने भी अपनी प्रतिक्रया दी हैं। दरअसल, हरनाज संधू एक कार्यक्रम के सिलसिले में मुंबई में थीं। इस दौरान उनसे हिजाब विवाद को लेकर सवाल पूछा इस पर हरनाज ने खुद ही रिपोर्टर से सवाल कर लिया और कहा कि, “आप लोग हमेशा लड़कियों को ही टारगेट क्यों करते हैं, जैसे अभी भी मुझे ही टारगेट कर रहे हैं आप। यहां पढ़ें पूरी खबर
Oscar 2022: पत्नी पर जोक मारा तो भड़के मशहूर एक्टर Will Smith

Bollywood News Updates: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवार्ड शो में मशहूर एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) ने प्रजेंटर (होस्ट) क्रिस रॉक (Chris Rock) को मुक्का मार दिया। दरअसल, विल स्मिथ और क्रिस रॉक के बीच 2022 के ऑस्कर टेलीकास्ट के दौरान कहासुनी हो गई थी। क्रिस रॉक स्टेज पर डॉक्यूमेंटरी फीचर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड देने आए थे। इस दौरान क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की वाइफ के बालों पर कमेंट कर दिया, जिसके चलते स्मिथ गुस्से में आ गए। उसके बाद वो मंच पर पहुंचे और उन्होंने क्रिस रॉक को एक मुक्का जड़ दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
Oscar 2022: King Richard फिल्म के लिए Will Smith बने बेस्ट एक्टर

Bollywood News Updates: Oscars का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स/ऑस्कर (Academy Awards/Oscar) सेरेमनी का आयोजन 27 मार्च से को लॉस एंजेलिस में किया गया। वहीं ऑस्कर विनर्स का नाम घोषित हो चुका है। हुमा कुरैशी की ‘आर्मी ऑफ द डेड’ को मिला फैंस च्वाइस अवॉर्ड मिला। बता दें कि Regina Hall, Amy Schumer, Wanda Skyes ने ऑस्कर अवॉर्ड शो होस्ट किया। इस साल बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड ‘CODA’ ने जीता है। इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये कहानी एक ऐसे परिवार की है जो सुन नही पाते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
KGF Chapter 2 Trailer Out: केजीएफ चैप्टर-2 का ट्रेलर रिलीज

Bollywood News Updates:यश (Yash), संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी द्वारा अभिनीत फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम में चार भाषाओं में होम्बले फिल्म्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। फिल्म 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यूट्यूब पर ट्रेलर साझा करते हुए, होम्बले फिल्म्स ने लिखा, “दुनिया मेरा क्षेत्र है, SULTHAN कहते हैं। 14 अप्रैल, 2022 को रॉकी भाई और अधीरा के बीच सबसे बड़े फेस-ऑफ को देखने के लिए तैयार हो जाइए”। ट्रेलर में केजीएफ स्टार यश (KGF Star Yash) का इंटेंस लुक और धमाकेदार एक्शन देख फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे। यहां पढ़ें पूरी खबर