Bigg Boss OTT Finale का पहला सीजन खत्म हो चुका है। दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी जीती। दिव्या ने फिनाले में निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) और शमिता शेट्टी को पहले और दूसरे रनर-अप के रूप में छोड़कर बिग बॉस ओटीटी का खिताब जीत लिया है। वहीं राकेश बापट चौथे नंबर पर थे, जबकि प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस 15 में जाने का विकल्प चुनते हुए खुद को बिगबॉस ओटीटी के विनर की रेस से बाहर कर दिया।
प्रतीक सहजपाल ने एक ब्रीफकेस चुना, जिसमें बिग बॉस 15 का टिकट था। उन्हें प्रीमियर के लिए तैयार सलमान खान के बिग बॉस सीजन 15 तक सीधी एंट्री मिल गई है। इसके साथ ही वह आगामी 2 अक्टूबर को BB15 के पहली ऑफिशियल कंटेस्टेंट बन गए हैं।
25 Lakhs रुपये का नगद पुरस्कार जीता
ग्रैंड फिनाले में जबर्दस्त ट्विस्ट और पहेलियों के बाद दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहीं और इसके साथ ही उन्होंने 25 लाख रुपये भी जीता। इस मौके करण जौहर ने कहा, “नारी शक्ति जिंदाबाद”। जबकि निशांत भट फर्स्ट रनर-अप रहे।
इस बीच, शमिता और राकेश ने ग्रैंड फिनाले में रोमांटिक गाने ‘रातां लंबियां’ पर एक साथ परफॉर्म किया। इस दौरान रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी करण जौहर के साथ शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: Big Boss 15 के मेकर्स ने Karan Kundra को भेजा इनविटेशन, क्या करण करेंगे एंट्री ?
Bigg Boss OTT: Akshara Singh ने शो को लेकर किया बड़ा खुलासा, सोशल मीडिया पर शो को कहा ‘Biased’