Allu Arjun ने बेटी Allu Arha को बर्थडे पर किया विश, कहा- ‘Happy Birthday My Lil Princes’

0
638
Allu Arjun
Allu Arjun ने बेटी Allu Arha को बर्थडे पर किया विश, कहा- 'Happy Birthday My Lil Princes'

टॉलीवुड के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की बेटी अल्लू अरहा (Allu Arha) आज यानी 21 नवंबर को अपना पांचवां जन्मदिन अपने परिवार और दोस्तों की साथ मना रही हैं ट्विटर पर सुबह से ही शुभकामनांए देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी बीच जन्मदिन के अवसर पर मां अल्लू स्नेहा रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दिखाया गया कि अल्लू अरहा ने सबसे कम उम्र के शतरंज ट्रेनर के रूप में नोबल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया।

वीडियो से, कोई भी अल्लू अरहा को शतरंज खेलते हुए नोबल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की एक झलक देख सकता है। अल्लू स्नेहा रेड्डी ने अपनी छोटी बेटी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी।

दूसरी ओर, अल्लू अर्जुन ने भी ट्विटर के माध्यम से अपनी बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और लिखा, “हैप्पी बर्थडे माई लिल प्रिंसेस चिन्ना बेबी। यह साल बहुत सारे रंग, ड्राइंग और यात्रा से भरा हो #AlluArha

आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन ने कुछ दिन पहले एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी अल्लू अरहा शकुंतलम फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: Allu Arjun और Rashmika की ‘पुष्पा’ का नया गाना ‘Srivalli’ रिलीज, देखें VIDEO

Rashmika Mandanna ने गोवा में खरीदा आलीशान घर, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here