बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ के प्रमोशन के दौरान एक बड़ा ऐलान किया है। इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने अपना कनाडाई नागरिकता छोड़ने की बात कही है। उन्होंने अपनी नागरिकता की स्थिति को बदलने के लिए आवेदन किया है।
Akshay Kumar ने कही ये बात
अक्षय कुमार ने कहा- ‘भारत मेरे लिए सब कुछ है मैंने जो कुछ भी कमाया है, जो कुछ भी पाया है, यहीं से पाया है। मैं लकी हूं। मुझे बुरा लगता है जब लोग कनाडा की नागरिकता लेने की वजह जाने बिना कुछ भी कहते हैं।’
Akshay Kumar ने इसलिए ली थी कनाडा की नागरिकता
मीडियो को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया कि, ‘मैंने सोचा कि भाई, मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं और काम तो करना ही है। मैं वहां काम के सिलसिले में गया था। मेरा दोस्त कनाडा में था और उन्होंने कहा, यहां आओ। मैंने आवेदन किया और मैं चला गया। मेरी सिर्फ दो फिल्में रिलीज होने को बची थीं और यह तो किस्मत की बात है कि दोनों ही सुपरहिट हो गईं’। अभिनेता ने आगे कहा, ‘मैं भूल गया कि मेरे पास पासपोर्ट है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस पासपोर्ट को बदलवाना चाहिए, लेकिन अब हां, मैंने अपना पासपोर्ट बदलवाने के लिए आवेदन किया है।’

बता दें कि अक्षय हमेशा अपनी कनाडा की नागरिकता की वजह से लोगों के निशाने पर रहते हैं। इस बीच अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म सेल्फी रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी हैं। सेल्फी के जरिए अक्षय कुमार और इमरान हाशमी पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। सेल्फी मूवी का डायरेक्शन राज मेहता ने किया है। फिल्म को हीरू यश जौहर, सुप्रिया मेनन, करण जौहर, अपूर्व मेहता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
यह भी पढ़ें: