Happy Birthday Akshara Singh: भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) आज अपना 29 वां जन्मदिन (Akshara Singh Birthday) मना रही हैं। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। अक्षरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Akshara Singh ने खुद को किया विश
शेयर की गई तस्वीरों में अक्षरा व्हाइट और ग्रीन कलर के ऑउटफिट में नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं अक्षरा ने एक वीडियो शेयर करके खुद को बर्थडे विश भी किया है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “जीवन के एक और वर्ष के लिए भगवान का शुक्रिया हैप्पी बर्थडे टू मी ♥️”।
एक्ट्रेस का क्यूट अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। अक्षरा सिंह के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने व्हाइट ब्लेजर और पैंट के साथ अपने लुक को पूरा किया है। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने अपने बाल खुले रखे हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया है।

अक्षरा हर तस्वीरों में अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि अक्षरा का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। भोजपुरी के अलावा एक्ट्रेस बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें:
Sara Ali Khan को डेट कर रहे हैं क्रिकेटर Shubman Gill? वायरल हुआ वीडियो