Uttarakhand Election 2022: पूर्व मुख्‍यमंत्री Harish Rawat की बदली सीट, Ramnagar की जगह Lalkuan से लड़ेंगे चुनाव

0
317
Harish rawat

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कुछ ही दिनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और राज्य की सत्ता में आने की कोशिश कर रही कांग्रेस पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है। पार्टी में आपसी कलह बार-बार सामने आ रही है और इसी के चलते पार्टी ने अगामी चुनाव के लिए अपनी 5 टिकटें बदली हैं। उम्मीदवारों की सीटें बदलने के बाद अब कांग्रेस के कद्दावर नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री Harish Rawat रामनगर की सीट से चुनाव न लड़के लालकुआं से मैदान में उतरेंगे।

Harish Rawat

Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस की नई सूची

Uttarakhand Election 2022:

पार्टी ने जो नई सूची जारी की है उसमें नरेंद्र नगर से ओम गोपाल रावत, डोईवाला से मोहित उनियाल की जगह गौरव चौधरी, ज्वालापुर से बरखा रानी की जगह रवि बहादुर,रुड़की से यशपाल राणा, हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत, चौबट्टाखाल से केसर सिंह नेगी, सल्ट से रंजीत रावत, लालकुआं से संध्या डालाकोटी की जगह हरीश रावत, कालाढूंगी से महेंद्र पाल सिंह की जगह महेश शर्मा और रामनगर से हरीश रावत की जगह महेंद्र पाल सिंह।

कांग्रेस पर लग रहा है परिवारवाद का आरोप

विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों के आवंटन को लेकर पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लग रहा है। बता दें कि अगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने हरीश रावत, हरक सिंह रावत, स्व. इन्दिरा ह्रदयेश,केसी सिंह बाबा और यशपाल आर्य के परिवार के सदस्यों को मैदान में उतारा है।

Congress Party

कांंग्रेस ने बीजेपी छोड़कर आए हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति को लैंसडौन से, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के बेटे को काशीपुर से, इंदिरा ह्रदयेश के बेटे सुमित ह्रदयेश को हल्द्वानी से, यशपाल आर्य के बेटे संजीव आर्य को नैनीताल से और हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण से प्रत्‍याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here