Uttarakhand Dearness Allowance: उत्तराखंड सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य के सरकारी कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते को 3 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार की ओर से ये निर्णय ऐसे समय में लिया गया है, जब कुछ ही समय बाद राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं। बता दें कि राज्य में बीजेपी की सरकार है। पुष्कर सिंह धामी की नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार इस बहाने चुनाव की तैयारी में जुट गई है।

कुुछ समय बाद Uttarakhand में हैं विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुष्कर सिंह धामी सरकार अभी से ही जनता को लुभाने में लगी है। नए साल का तोहफा देते हुए प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में राज्य के कर्मचारियों का Dearness Allowance 3 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए भी बड़ी घोषणा की है।

Dearness Allowance को 3 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला
बता दें कि कैबिनेट बैठक में सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। अब कर्मचारियों को सैलरी के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं अभी राज्य कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। लेकिन 3 प्रतिशत बढ़ जाने से अब कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए मिलेगा।

मोबाइल और टैबलेट वितरण को भी मंजूरी

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने महंगाई भत्ते को 3 फीसदी बढ़ाने के साथ-साथ 10वीं और 12वीं के छात्रों को मोबाइल और टैबलेट वितरण को भी मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें:
- केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर, Dearness Allowance में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मिली मंजूरी
- Rishabh Pant को Uttrakhand सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए Brand Ambassador