UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। लिस्ट के मुताबिक, सपा से भाजपा में आए सीपी चंद्र को टिकट दिया गया है। बता दें कि इस बार समाजवादी पार्टी से भाजपा में चुनाव से पहले शामिल होने वाले नेताओं को ज्यादा टिकटें दी गई है। सपा से भाजपा में आये यूपी भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी का नाम भी सूची में शामिल है।
इस बार भाजपा ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं बलिया से रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू को टिकट दिया गया है। बता दें कि पहले चरण में 21 मार्च तर उम्मीदवारों का नामांकन होगा।
UP MLC Election 2022: MLC चुनाव नामांकन की तारीख 21 मार्च तक बढ़ा
गौरतलब है कि यूपी में बुधवार को MLC चुनाव नामांकन की तारीख बढ़ा दी गई थी। अब प्रत्याशी 21 मार्च तक अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर सकेंगे। बताते चलें कि 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए नामांकन 15 मार्च से शुरू हुआ है। इन सीटों के लिए 9 अप्रैल को चुनाव होना है और नतीजे 12 अप्रैल को आएंगे। प्रदेश में विधान परिषद की कुल 100 सीटें हैं।
UP MLC Election 2022: इन्हें बनाया गया है प्रत्याशी
गोंडा से अवधेश सिंह मंजू
गोरखपुर महाराजगंज से सीपी चंद्र
बाराबंकी से आनंद कुमार सिंह
प्रतापगढ़ से हरी प्रताप सिंह
बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी
गोंडा से अवधेश सिंह मंजू
फैजाबाद से हरिओम पांडे
देवरिया से रतन पाल सिंह
आजमगढ़ मऊ से अरुण कुमार यादव
बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू
गाजीपुर से चंचल सिंह
इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव
बांदा हमीरपुर से जितेंद्र सिंह तोमर
झांसी जालौन ललितपुर से रमा निरंजन
इटावा फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी
मथुरा एटा मैनपुरी से ओमप्रकाश सिंह
मथुरा एटा मैनपुरी से आशीष यादव आशु
अलीगढ़ से ऋषि पाल सिंह
बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी
मेरठ गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज
मुजफ्फरनगर सहारनपुर से वंदना मुदित वर्मा
आगरा फिरोजाबाद से विजय शिवहरे
संबंधित खबरें…
- Om Prakash Rajbhar ने की BJP नेताओं से मुलाकात, NDA में वापसी के लगाए जा रहे हैं कयास
- छत्तीसगढ़ सीएम Bhupesh Baghel MLAs संग देखेंगे ‘द कश्मीर फाइल्स’, BJP विधायकों को भी दिया न्योता
- Kerala Congress के Tweets पर BJP नेता बोले- कश्मीरी पंडितों के पलायन के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का किया गया प्रयास