UP Election Result: समाजवादी पार्टी प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें बीजेपी के सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने शिकस्त दी है। बता दें कि चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे अकेले अपने बूते समाजवादी पार्टी की नैया पार लगा देंगे। लेकिन असल नतीजे कुछ और निकले। स्वामी प्रसाद मौर्य सपा की नैया क्या पार लगाते , उनकी खुद की नाव डूब गयी।
बता दें कि भाजपा और आरएसएस पर वार करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था, ”नाग रूपी आरएसएस एवं सांप रूपी भाजपा को स्वामी रूपी नेवला यू.पी. से खत्म करके ही दम लेगा। ”
स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव के लिए अपनी सीट बदली थी। पडरौना से उन्होंने पिछला चुनाव जीता था, लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के फाजिलनगर से मौर्य को अपना उम्मीदवार बनाया। पडरौना और फाजिलनगर दोनों ही कुशीनगर का हिस्सा हैं। वर्ष 2007 से स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार तीन बार से पडरौना सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
UP Election Result: Swami Prasad Maurya का राजनीतिक करियर
स्वामी प्रसाद मौर्य के राजनीतिक करियर की बात करें तो वो उत्तर प्रदेश विधानसभा के 5 बार के विधायक हैं। विधायक के रूप में मौर्य ने अपना पहला चुनाव 1996 में प्रदेश की 13वीं विधानसभा में जीता था। इसके बाद वो 14वीं, 15वीं और 16वीं विधानसभा में भी जीत के आए। इस दौरान वो कई बार कैबिनेट मंत्री और नेता प्रतिपक्ष रहे।
UP Election Result: मौर्य ने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत मुख्य तौर पर बहुजन समाज पार्टी से की थी लेकिन 2016 में बीएसपी पर टिकट बेचने का इल्जाम लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी। जिसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए थे और 17वीं विधानसभा यानी 2017 में उनको योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर बनाया गया था और चुनाव से कुछ दिन पहले वे सपा में शामिल हुए।
संबंधित खबरें…
Uttarakhand Poll Results 2022 Live । Election Results 2022 Live Updates। Punjab Election Result 2022 Live Updates । Goa Election Result 2022 Live Updates । Manipur Election 2022 Result Live Update