CM Yogi का सपा-रालोद गठबंधन पर निशाना, ”10 मार्च के बाद इनकी पूरी गर्मी शांत करवा देंगे”

0
260
CM YOGI
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

CM Yogi ने बुधवार को समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन पर जमकर हमला बोला। सीएम ने निशाना साधते हुए कहा, ‘वे (सपा मुखिया अखिलेश यादव) एक बार फिर नया लिफाफा लेकर आ रहे हैं। केवल लिफाफा नया है, माल पुराना है, माफिया, दंगे…। 10 मार्च के बाद इनकी पूरी गर्मी शांत करवा देंगे।’

CM Yogi ने कहा कि वैक्सीन को ‘मोदी वैक्सीन’, ‘बीजेपी वैक्सीन’ कहने वालों को और वैक्सीन पर सवाल उठाने वालों को लोगों ने जोरदार तमाचा जड़ दिया है। इसी तरह यूपी चुनाव में भी आपको कमल, बीजेपी को वोट देकर ऐसे लोगों को ‘डोज’ देने की जरूरत है। बता दें कि सीएम योगी आज बुलंदशहर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

CM Yogi बोले- चुनाव में विरोधियों को जोरदार डोज देने की जरूरत है

CM Yogi
Chief Minister of Uttar Pradesh Yogi Adityanath

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस महामारी में लोगों के जीवन और जीविका को बचाने का काम किया गया है । 2017 में प्रदेश में आतंक का माहौल था। ‘अब चुनाव में यह जो दो लड़कों की जोड़ी आई है, यह 2014 और 2017 के चुनाव में भी बनी थी। मुजफ्फरनगर में सचिन और गौरव की हत्या हुई थी। लखनऊ वाला लड़का दंगाइयों को बुलाकर सम्मानित कर रहा था, दिल्ली वाला लड़का दंगाइयों का बचाव कर रहा था।’ उन्‍होंने कहा कि चुनाव में विरोधियों को जोरदार डोज देने की जरूरत है।

Yogi Adityanath,UP Election 2022:
Yogi Adityanath (File Photo)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘नाम समाजवादी, सोच परिवार वादी और काम दंगा वादी। आज कावड़ यात्रा भी नहीं रुक रही और बेटियों को भी कोई नहीं रोक रहा। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी की लाल टोपी मुजफ्फरनगर दंगों के हिंदुओं व राम भक्तों के खून से सनी हुई है।’

UP Election 2022

प्रदेश के विकास की बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हम एक तरफ विकास कर रहे हैं। अब जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट आ रहा है यहां के लोगों को लोगों के लिए रोजगार लेकर आ रहा है । फिल्म सिटी भी हम बना रहे हैं फिल्म सिटी के निर्माण की कार्रवाई कर रहे हैं । बुलडोजर रुकेगा नहीं माफियाओं पर बुलडोजर चलता रहेगा और विकास भी कराएंगे डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में 45 लाख लोगों को मकान दिया है। गरीबों को शौचालय दिया है। 15 करोड़ लोगों को राशन की सुविधा दे रहे हैं यह हमने कोई एहसान नहीं किया यह लोगों का अधिकार था।

संबंधित खबरें…

Swami Prasad Maurya कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से लड़ेंगे यूपी चुनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here