Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने Kushinagar में रैली करते हुए बिजली के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। सीएम योगी ने कहा कि पहले बिजली का भी राजनीतिकरण किया जाता था। ईद और मुहर्रम पर बिजली होगी, लेकिन होली, दीवाली पर नहीं। लेकिन आज ऐसा कोई भेदभाव नहीं है। डबल इंजन सरकार में लोगों को हर महीने राशन की डबल डोज के साथ-साथ विभिन्न प्रकार का सामान मिल रहा है।
भाजपा की डबल इंजन की सरकार में संवर रहा है कुशीनगर: Yogi Adityanath
कुशीनगर पहुंचकर शहर की विशेषता बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम के पुत्र कुश की राजधानी, भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली, बौद्ध मत के असंख्य अनुयायियों की प्रेरणा भूमि, रामायणकालीन स्मृतियों से दीप्त पावन भूमि कुशीनगर में आज मुझे आने का सौभाग्य मिल रहा है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में कुशीनगर संवर रहा है, निखर रहा है।

फ्री सिलेंडर का वादा करते हुए कुशीनगर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 10 मार्च के बाद जब डबल इंजन की सरकार बनेगी तब उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को होली और दिवाली में मुफ्त में रसोई गैस देंगे और सभी 60 वर्ष से अधिक महिलाओं को परिवाहन निगम की बस में फ्री में यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
सीएम योगी ने कुशीनगर के लोगों को दिया रिपोर्ट कार्ड
कुशीनगर के लोगों को अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा वृद्धावस्था/दिव्यांगजन/विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन राशि को डबल कर कुशीनगर में 4,22,403 पात्रजन को सालाना ₹12,000 की राशि प्रदान की जा रही है। डबल इंजन की भाजपा सरकार ने कल्याणकारी नीतियों से ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ मंत्र को साकार किया है।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार नागरिकों की खुशहाली व उत्तम स्वास्थ्य सुविधा हेतु कृतसंकल्पित है। जनपद कुशीनगर में लगभग ₹281.45 करोड़ की लागत से बनने वाला राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्वी उ.प्र. के लिए वरदान सिद्ध होगा। कुशीनगर के विकास का दशकों पुराना सपना भाजपा सरकार में पूरा हो रहा है।
यह भी पढ़ें: