UP Election 2022: सपा ने Election Commission को लिखा पत्र, सीएम Yogi Adityanath के खिलाफ की शिकायत

0
225
UP Election 2022
UP Election 2022

UP Election 2022: यूपी में हाई वोल्टेज विधानसभा चुनावों से पहले, समाजवादी पार्टी ने भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह “आदर्श आचार संहिता के अनुसार भाषा” का उपयोग करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को निर्देश जारी करें। चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी ने योगी आदित्यनाथ की चेतावनी पर प्रकाश डाला कि चुनाव परिणाम आने के बाद अपराधियों को “बुलडोजर” का सामना करना पड़ेगा। समाजवादी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के दौरान अक्सर पार्टी को “गुंडे” और “माफिया” कहते हैं।

Yogi Adityanath बोले- माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलेगा

समाजवादी पार्टी ने कहा कि ने कहा कि सत्तारूढ़ दल द्वारा आदर्श आचार संहिता का इस तरह उल्लंघन राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के संचालन को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को छत्ता विधानसभा क्षेत्र के तरौली गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 10 मार्च के बाद असामाजिक तत्वों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलेगा।

UP Election 2022: Yogi Adityanath के बिगड़े बोल

इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ ने 01 फरवरी 2022 को मेरठ में सिवालखास और किठौर की जनसभाओं में कहा था कि ‘लाल टोपी मतलब दंगाई हिस्ट्रीशीटर जैसे शब्दों का प्रयोग किया था। वहीं मुख्यमंत्री ने कैराना, मुजफ्फरनगर में कहा था कि जो गर्मी दिखाई दे रही है। ये सब शांत हो जायेगी। “गर्मी कैसे शान्त होगी मैं जानता हूं। अब इस पर सपा ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में शिकायत किया है कि योगी आदित्यनाथ को लगातार धमकाने वाली भाषा बोलने से रोका जाए, साथ ही ‘आदर्श आचार संहिता द्वारा अनुमत भाषा’ का उपयोग करने का निर्देश दिया जाए।

Uttar Pradesh Chief Minister, Yogi Adityanath,
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath

गौरतलब है कि राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में मतदान पश्चिमी क्षेत्र से शुरू होकर पूर्व की ओर सात चरणों में चलेगा। राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगा। वहीं उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here