UP Election 2022: कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। 4 उम्मीदवारों की सूची में 2 महिला और 2 पुरुष हैं। इससे पहले 125 उम्मीदवारों की पहली सूची में 50 महिलाएं, दूसरी सूची में 16 महिलाएं और 89 उम्मीदवारों की तीसरी सूची में 37 महिलाएं शामिल है। कांग्रेस की 5 वीं सूची के अनुसार, पीलीभीत से शकील अहमद नूरी को मैदान में उतारा गया है। वहीं शाहाबाद से अजीमुश्शान को टिकट दिया गया है। वहीं लिस्ट के मुताबिक कल्याणपुर विधानसभा से नेहा तिवारी और टिंडवरी से आदिशक्ती दीक्षित को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है।
UP Election 2022: कांग्रेस की चौथी लिस्ट में थीं 24 महिला उम्मीदवार
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को ही 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी थी। इस लिस्ट के मुताबिक कांग्रेस ने 24 महिला प्रत्याशियों को यूपी के रण में उतारा है। कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट में हाथसर से कुलदीप कुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं अयोध्या से रीता मौर्य बीसलपुर से शिखा पांडे को टिकट दिया है। बता दें कि लखीमपुर से रवि शंकर त्रिवेदी, गौरीगंज से फतेह बहादुर, सुल्तानपुर से फिरोज़ अहमद खान, कन्नौज से विनीता देवी, गोविंद नगर से करिश्मा ठाकुर, हमीरपुर से राज कुमारी को चुनावी मैदान में उतारा है।
UP Election 2022: भूपेश बघेल पश्चिमी यूपी में हैं सक्रिय
बता दें कि एक तरफ कांग्रेस यूपी विधानसभा चु्नाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है, तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जैसे राज बब्बर और कई अन्य राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अब तक किसी भी बड़े प्रचार कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे हैं। वहीं धत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण जैसे अन्य राज्यों के कांग्रेस नेता उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं। बता दें कि बघेल पश्चिमी यूपी में घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। पायलट और चव्हाण भी हाल ही में उत्तर प्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रचार से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं।
ये भी पढ़ें: