Manipur Election 2022: Manipur के CM पद की दौड़ में दिख सकते हैं 2 और चेहरे

भाजपा के पक्ष में आ रहे नतीजों को देखकर उम्‍मीद की जा सकती है, कि जल्‍द ही यहां भाजपा सत्‍ता में वापसी करेगी।

0
319
Manipur Election
Manipur Election

Manipur Election 2022: भाजपा के पक्ष में आ रहे नतीजों को देखकर उम्‍मीद की जा सकती है, कि जल्‍द ही यहां भाजपा सत्‍ता में वापसी करेगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा के पक्ष में नतीजे आने के बाद मुख्‍यमंत्री पद के दावेदार को लेकर पार्टी मंथन करेगी। सीएम पद की दावेदारी के लिए राज्‍य में दो कद्दावर चेहरे और हैं। इनमें से एक हैं, बिस्‍वजीत, जोकि एन.बीरेन सिंह की कैबिनेट में एक ताकतवर मंत्री की हैसियत रखते हैं। वहीं दूसरा चेहरा गोविंददास कोंथूजाम का है, जिन्‍होंने पिछले वर्ष अगस्‍त में ही बीजेपी ज्‍वाइन की थी। इससे पूर्व मणिपुर कांग्रेस के अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं। ऐसे में एन.बीरेन सिंह के विरोधी खेमे वालों का कहना है, कि पिछले बार हुए असम चुनावों के बाद पार्टी आलाकमान ने सत्‍ता पार्टी के ही दूसरे प्रतिनिधि को सौंपी थी। ऐसे में मणिपुर को लेकर भी ऐसे ही तमाम कयास लगाए जा रहे हैं।

bjp44

Manipur Election 2022: पार्टी आलाकमान करेगी फैसला

पहला चेहरा गोविंददास कोंथूजाम का है, जिन्‍होंने पिछले वर्ष अगस्‍त में ही बीजेपी ज्‍वाइन की थी। इससे पूर्व मणिपुर कांग्रेस के अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं। ऐसे में एन.बीरेन सिंह के विरोधी खेमे वालों का कहना है, कि पिछले बार हुए असम चुनावों के बाद पार्टी आलाकमान ने सत्‍ता पार्टी के ही दूसरे प्रतिनिधि को सौंपी थी। ऐसे में मणिपुर को लेकर भी ऐसे ही तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं कैबिनेट मंत्री बिस्‍वजीत भी स्‍थानीय मुद्दों पर अच्‍छी पकड़ रखते हैं। इससे पूर्व सीमा विवाद से लेकर शांति स्‍थापना के लिए भी उन्‍होंने कई प्रयास किए हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here