Punjab Election 2022 के मतदान शुरू, 117 विधानसभा सीटों पर 1,304 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे

0
396

Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर चुनाव (Election 2022) शुरू हो गए हैं। वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। बता दें कि राज्य में मुख्य मुक़ाबला कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, भाजपा-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) के बीच है।

Punjab Election 2022
Punjab Election 2022

मिली जानकारी के अनुसार 93 महिलाओं समेत 1,304 उम्मीदवार पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं और विधानसभा चुनाव में 1,02,00,996 महिलाओं सहित 2,14,99,804 मतदाता मतदान करेंगे। बता दें कि राज्य में 24,740 मतदान केंद्र हैं। गौरतलब है कि 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी जिससे शिअद-भाजपा गठबंधन का 10 साल का शासन समाप्त हो गया था।

congress 1
Election 2022 :Congress Party

Punjab Election 2022: पंजाब को मिले एक अच्छी सरकार: चरणजीत सिंह चन्नी

रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मतदान से पहले कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए पहुंचे। दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “परमात्मा की मर्जी है, लोगों की मर्जी है। हमने अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कोशिश की है। मैंने गुरु साहिब से अरदास की है कि पंजाब को एक अच्छी सरकार मिले और पंजाब में विकास हो। सभी का भला हो बता दें कि पंजाब के सीएम चमकौर साहिब और Bhadaur सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

Charanjit Channi

मालविका सूद का मुकाबला मालविका सूद से ही है

बॉलीवुड सुपरस्टार सोनू सूद की बहन मालविका सूद भी पंजाब विधानसभा का चुनाव मोगा सीट से लड़ रही हैं। चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, ” मालविका सूद का मुकाबला मालविका सूद से ही है और भगवान से यही मांगती हूं कि जैसे भगवान ने अभी तक आशीर्वाद दिया है आज भी दें जिससे मोगा शहर का विकास हो सकें। अब समय आ गया है कि नागरिक जागरूक हों और अपने मत का इस्तेमाल ठीक तरह से करें।”

malvika sood

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here