
Charanjt Channi: गुरुवार देर रात पंजाब सीएम के भतीजे की गिरफ़्तारी का मामला लगातार सुर्खियों में है, सभी राजनीतिक दल पंजाब सीएम चरणजीत सिंह पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच Charanjit Channi ने भतीजे की गिरफ़्तारी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। पत्रकारों के सवाल पर चन्नी ने कहा कि हमें कोई एतराज नहीं है कानून अपना काम करता रहा है।

Charanjit Channi: भतीजे की गिरफ़्तारी पर चन्नी को एतराज नहीं
पंजाब सीएम के भतीजे की गिरफ़्तारी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जिसके बाद अब पंजाब के सीएम Charanjt Singh Channi का बयान सामने आया है जिसमें चन्नी ने भतीजे की गिरफ़्तारी पर कोई एतराज नहीं जताया है।
बता दें कि बीते दिन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में CM चन्नी के भतीजे को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। भतीजे Bhupinder Singh Honey को अवैध बालू खनन केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के घर पर करीब दो हफ्ते पहले छापेमारी भी की थी। छापेमारी में हनी के घर से करीब 7.9 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया था। वहीं हनी के साथी संदीप कुमार के घर से भी 2 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया था।

संबंधित खबरें
- सीएम चरणजीत चन्नी के भतीजे की गिरफ़्तारी पर बोले Bikram Singh Majithia- ”मनी-हनी के बाद अब चन्नी की है बारी”
- APN News Live Update: Punjab CM Charanjit Singh Channi के भतीजे को ED ने किया गिरफ्तार